ETV Bharat / state

दुष्कर्म आरोपी मुकेश बोरा का 23 दिनों से नहीं लगा कोई सुराग, अब मददगारों को ढूंढ रही पुलिस - LALKUAN WIDOW RAPE CASE

बोरा की मदद करने वाले लोगों से पूछताछ हो रही है. इसमें एक व्यक्ति परिवहन विभाग का अधिकारी बताया जा रहा है.

nainital
मुकेश बोरी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई है. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 8:07 PM IST

हल्द्वानी: विधवा महिला से रेप और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी नेता मुकेश बोरा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मुकेश बोरा के खिलाफ करीब 23 दिन पहले नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है.

बता दें कि, मुकेश बोरा ने इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में भी अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट से कुर्की के आदेश भी जारी हुए थे. पुलिस ने बीते दिनों ही मुकेश बोरा के घर की कुर्की भी कर चुकी है. बावजूद उसके मुकेश बोरा का कोई सुराग नहीं लग रहा है.

दुष्कर्म आरोपी मुकेश बोरा का 23 दिनों से नहीं लगा कोई सुराग (ETV Bharat)

मुकेश बोरा की कौन कर रहा मदद?: पुलिस की कई टीमें मुकेश बोरा तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं आ रहा है. हालांकि, अब पुलिस का शिकंजा उन लोगों पर कसता हुआ नजर आ रहा है, जो आर्थिक और अन्य तरीके से मुकेश बोरा की मदद कर रहे है. ऐसे कई लोगों के नाम भी पुलिस जांच में सामने आ चुके हैं.

कई लोगों का नाम आया सामने: पुलिस की मानें तो उत्तराखंड परिवहन विभाग के एक अधिकारी और उसकी पत्नी ने मुकेश बोरा की भागने में मदद की है. वहीं, पुलिस की जांच में दुग्ध संघ के कुछ कर्मचारियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. अभीतक पुलिस 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. कई लोगों की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है, जिन पर पुलिस को शक है कि उन्होंने मुकेश बोरा की मदद की है. हालांकि, पुलिस अभी किसी का भी नाम उजागर नहीं कर रही है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि-

मुकेश बोरा की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है. जगह-जगह दबिश भी दे रही हैं. मददगारों में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुकेश बोरा को फाइनेंशियल मदद देने वाले लोगों को भी तलाश रही है. मुकेश बोरा के अकाउंट पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने जा रही है, जिन्होंने मुकेश बोरा को भागने में मदद की और उसे वित्तीय मदद पहुंचाई.

पढ़ें--

हल्द्वानी: विधवा महिला से रेप और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी नेता मुकेश बोरा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मुकेश बोरा के खिलाफ करीब 23 दिन पहले नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है.

बता दें कि, मुकेश बोरा ने इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में भी अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट से कुर्की के आदेश भी जारी हुए थे. पुलिस ने बीते दिनों ही मुकेश बोरा के घर की कुर्की भी कर चुकी है. बावजूद उसके मुकेश बोरा का कोई सुराग नहीं लग रहा है.

दुष्कर्म आरोपी मुकेश बोरा का 23 दिनों से नहीं लगा कोई सुराग (ETV Bharat)

मुकेश बोरा की कौन कर रहा मदद?: पुलिस की कई टीमें मुकेश बोरा तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं आ रहा है. हालांकि, अब पुलिस का शिकंजा उन लोगों पर कसता हुआ नजर आ रहा है, जो आर्थिक और अन्य तरीके से मुकेश बोरा की मदद कर रहे है. ऐसे कई लोगों के नाम भी पुलिस जांच में सामने आ चुके हैं.

कई लोगों का नाम आया सामने: पुलिस की मानें तो उत्तराखंड परिवहन विभाग के एक अधिकारी और उसकी पत्नी ने मुकेश बोरा की भागने में मदद की है. वहीं, पुलिस की जांच में दुग्ध संघ के कुछ कर्मचारियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. अभीतक पुलिस 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. कई लोगों की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है, जिन पर पुलिस को शक है कि उन्होंने मुकेश बोरा की मदद की है. हालांकि, पुलिस अभी किसी का भी नाम उजागर नहीं कर रही है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि-

मुकेश बोरा की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है. जगह-जगह दबिश भी दे रही हैं. मददगारों में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुकेश बोरा को फाइनेंशियल मदद देने वाले लोगों को भी तलाश रही है. मुकेश बोरा के अकाउंट पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने जा रही है, जिन्होंने मुकेश बोरा को भागने में मदद की और उसे वित्तीय मदद पहुंचाई.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 23, 2024, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.