हल्द्वानी: विधवा महिला से रेप और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी नेता मुकेश बोरा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मुकेश बोरा के खिलाफ करीब 23 दिन पहले नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है.
बता दें कि, मुकेश बोरा ने इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में भी अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट से कुर्की के आदेश भी जारी हुए थे. पुलिस ने बीते दिनों ही मुकेश बोरा के घर की कुर्की भी कर चुकी है. बावजूद उसके मुकेश बोरा का कोई सुराग नहीं लग रहा है.
मुकेश बोरा की कौन कर रहा मदद?: पुलिस की कई टीमें मुकेश बोरा तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं आ रहा है. हालांकि, अब पुलिस का शिकंजा उन लोगों पर कसता हुआ नजर आ रहा है, जो आर्थिक और अन्य तरीके से मुकेश बोरा की मदद कर रहे है. ऐसे कई लोगों के नाम भी पुलिस जांच में सामने आ चुके हैं.
कई लोगों का नाम आया सामने: पुलिस की मानें तो उत्तराखंड परिवहन विभाग के एक अधिकारी और उसकी पत्नी ने मुकेश बोरा की भागने में मदद की है. वहीं, पुलिस की जांच में दुग्ध संघ के कुछ कर्मचारियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. अभीतक पुलिस 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. कई लोगों की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है, जिन पर पुलिस को शक है कि उन्होंने मुकेश बोरा की मदद की है. हालांकि, पुलिस अभी किसी का भी नाम उजागर नहीं कर रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि-
मुकेश बोरा की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है. जगह-जगह दबिश भी दे रही हैं. मददगारों में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुकेश बोरा को फाइनेंशियल मदद देने वाले लोगों को भी तलाश रही है. मुकेश बोरा के अकाउंट पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने जा रही है, जिन्होंने मुकेश बोरा को भागने में मदद की और उसे वित्तीय मदद पहुंचाई.
पढ़ें--
- दुग्ध संघ अध्यक्ष रेप केस मामला: दुग्ध विकास मंत्री बोले- महिला अपराध पर सरकार गंभीर, नहीं देती आरोपियों को संरक्षण
- लालकुआं रेप केस: बीजेपी अध्यक्ष ने पहली बार दिया बयान, बोले- सलाखों के पीछे होगा मुकेश बोरा
- लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस: मुकेश बोरा को फिर लगा बड़ा झटका, HC ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
- लालकुआं रेप केस में बड़ा एक्शन, आरोपी मुकेश बोरा के घर की कुर्की, तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें