हल्द्वानी: नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि वर्तमान में रामनगर से बांद्रा के लिए संचालित होने वाली बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22975/76 का संचालन हफ्ते में 3 बार किया जाए, क्योंकि अभी बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में एक ही दिन (शुक्रवार) चलती है.
मुंबई जाने में यात्रियों को होती है परेशानी: केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कुमाऊं मंडल के रामनगर रेलवे स्टेशन से गढ़वाल और कुमाऊं से भारी संख्या में यात्री मुंबई के लिए जाते हैं. यात्रियों की संख्या अधिक होने से ट्रेन में काफी भीड़ रहती है. जिससे यात्रियों को काफी असुविधाओं को सामना करना पड़ता है.
धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड महत्वपूर्ण: अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. साथ ही रामनगर में विश्व विख्यात कॉर्बेट पार्क और सुप्रसिद्ध स्थान स्थित हैं, जहां पर पूरे साल देश-विदेश के सैलानियों का आना-जाना रहता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के लोग भारी संख्या में मुंबई में रहते हैं और वहां अपना व्यापार करते हैं. जिससे लोगों का मुंबई आना- जाना लगा रहता है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अमृत भारत योजना हो रहा कायाकल्प
हफ्ते में एक दिन होता है बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन: नैनीताल सांसद ने कहा कि रामनगर से बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हफ्ते में एक दिन की बजाय तीन दिन हो जाए, तो मुंबई यात्रा करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक भी विश्व विख्यात कॉर्बेट पॉर्क और अन्य सुप्रसिद्ध स्थानों का आसानी से भ्रमण कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए कुमाऊं के लोगों का बढ़ा इंतजार, जानिए देरी का कारण