ETV Bharat / state

भारी बारिश से नैनीताल जिले को 35 करोड़ का नुकसान, DM वंदना ने सभी विभागों को किया अलर्ट - Nainital district damage heavy rain

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 8:51 AM IST

Nainital District Damage Heavy Rain नैनीताल जिले को अभी तक भारी बारिश से करीब 35 करोड़ के सरकारी परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ है. भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा तो ये नुकसान बढ़ सकता है. वहीं डीएम वंदना ने अधिकारियों को तत्पर्ता से कार्य करने को कहा है.

Nainital DM Vandana Singh
नैनीताल डीएम वंदना सिंह (Photo-Etv Bharat)
भारी बारिश से नैनीताल जिले को करोड़ों का नुकसान (Video-ETV Bharat)

हल्द्वानीः मानसून सीजन में बारिश का असर सबसे अधिक नैनीताल जनपद में देखा गया है. जहां निजी और सरकारी परिसंपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. अभी भी कई ऐसे मार्ग हैं, जिसे खोलने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. जिलाधिकारी नैनीताल के मुताबिक इस मानसून से अब तक जिले में करीब 35 करोड़ के सरकारी परिसंपत्तियों का नुकसान का आंकलन किया गया है.जिला प्रशासन द्वारा कराए गए सर्वें में सबसे अधिक क्षति सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग की संपत्तियों को पहुंची है.

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बरसात के चलते हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे पर चकलुवा पर पुलिया और सड़क को भारी नुकसान पहुंचा है जिसे बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग तेजी से काम रहा है. उन्होंने कहा कि अस्थाई तौर पर पीडब्ल्यूडी की टीमें वैली ब्रिज बनाने के लिए रात दिन काम पर जुटी हुई हैं और उम्मीद है कि एक सप्ताह में सड़क पर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा.

डीएम नैनीताल ने सभी विभागों को बारिश के कारण हो रहे लगातार नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं मानसून के बाद नए सिरे से कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है. डीएम ने बताया कि बारिश के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान हल्द्वानी रामनगर कालाढूंगी स्टेट हाईवे 41 पर हुआ है. इसके अलावा देवीधुरा मार्ग को भी नुकसान पहुंचा है, जहां अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य की कार्रवाई की जा रही है.

वंदना सिंह ने कहा कि मानसून के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विभागीय कामों में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें और अलर्ट मोड पर रहें. क्योंकि अभी भी बरसात जारी है और जगह-जगह पर मलबा आने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में मलबा आने की स्थिति में टीम तत्काल कार्य शुरू करें.

पढ़ें-लट्ठों के सहारे जिंदगी, जान हथेली पर रखकर गदेरा पार कर रहे ग्रामीण, देखें खौफनाक वीडियो

भारी बारिश से नैनीताल जिले को करोड़ों का नुकसान (Video-ETV Bharat)

हल्द्वानीः मानसून सीजन में बारिश का असर सबसे अधिक नैनीताल जनपद में देखा गया है. जहां निजी और सरकारी परिसंपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. अभी भी कई ऐसे मार्ग हैं, जिसे खोलने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. जिलाधिकारी नैनीताल के मुताबिक इस मानसून से अब तक जिले में करीब 35 करोड़ के सरकारी परिसंपत्तियों का नुकसान का आंकलन किया गया है.जिला प्रशासन द्वारा कराए गए सर्वें में सबसे अधिक क्षति सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग की संपत्तियों को पहुंची है.

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बरसात के चलते हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे पर चकलुवा पर पुलिया और सड़क को भारी नुकसान पहुंचा है जिसे बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग तेजी से काम रहा है. उन्होंने कहा कि अस्थाई तौर पर पीडब्ल्यूडी की टीमें वैली ब्रिज बनाने के लिए रात दिन काम पर जुटी हुई हैं और उम्मीद है कि एक सप्ताह में सड़क पर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा.

डीएम नैनीताल ने सभी विभागों को बारिश के कारण हो रहे लगातार नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं मानसून के बाद नए सिरे से कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है. डीएम ने बताया कि बारिश के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान हल्द्वानी रामनगर कालाढूंगी स्टेट हाईवे 41 पर हुआ है. इसके अलावा देवीधुरा मार्ग को भी नुकसान पहुंचा है, जहां अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य की कार्रवाई की जा रही है.

वंदना सिंह ने कहा कि मानसून के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विभागीय कामों में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें और अलर्ट मोड पर रहें. क्योंकि अभी भी बरसात जारी है और जगह-जगह पर मलबा आने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में मलबा आने की स्थिति में टीम तत्काल कार्य शुरू करें.

पढ़ें-लट्ठों के सहारे जिंदगी, जान हथेली पर रखकर गदेरा पार कर रहे ग्रामीण, देखें खौफनाक वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.