थराली: चमोली के जवान उमेद सिंह का आज उनके पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. जवान उमेद सिंह 14 गढ़वाल राइफल में नायक सूबेदार के पद पर तैनात थे. जिनका 29 जनवरी को लेह में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था. जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके घर पर पहुंचा, बूढ़े माता-पिता और पत्नी समेत परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.
सुनला गांव निवासी थे जवान उमेद सिंह: बता दें कि जवान उमेद सिंह थराली विकासखंड के सुनला गांव निवासी थे. वो जम्मू-कश्मीर के लेह में तैनात रहकर देश की रक्षा कर रहे थे. इसी बीच 29 जनवरी को ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. वहीं, आज उनका पार्थिव शरीर थराली लाया गया, जहां जवान उमेद सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. तमाम जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने जवान को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले, जब जवान का शव थराली पहुंचा, तो स्थानीय व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर जवान उमेद सिंह को श्रद्धांजलि दी.
12 वर्षीय बेटे ने जवान उमेद सिंह को दी मुखाग्नि: जवान उमेद सिंह की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और नायक सुबेदार उमेद सिंह अमर रहें के नारे लगाए गए. जवान उमेद सिंह के 12 वर्षीय बेटे ध्रुव ने उनको मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के दौरान प्रशासन की ओर से राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला और थराली पुलिस की ओर से एसआई योगेश बिष्ट ने जवान उमेद सिंह को श्रद्धांजलि दी. अंतिम संस्कार के दौरान सभी की आंखों में आंसू थे.
ये भी पढ़ें-