पंचकूला: हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज सुबह अपनी धर्मपत्नी के साथ पंचकूला स्थित मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद किया. सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी मां मनसा देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया. माता की पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि ये मेरा परम सौभाग्य है, जो आज दूसरे नवरात्र पर वो और प्रदेश अध्यक्ष माता के दरबार में हाजिरी लगाने आ सके हैं. उन्होंने सभी के मंगल और उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान नायब सैनी ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.
सीएम ने की शत प्रतिशत मतदान की अपील: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लोगों से 100 प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए देश-प्रदेश की मजबूती के लिए मतदान को अति आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार थम गया है और प्रदेश में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व पहुंचा है, जिसने लोगों के साथ विचार-विमर्श किया है.
राहुल बाबा ने धक्के से हाथ मिलाए हैं दिल नहीं मिले हैं।दिलों में तो छेद हैं .. pic.twitter.com/9R80EfhCvY
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 4, 2024
भाजपा का विजन प्रदेश का विकास: सीएम नायब ने कहा कि भाजपा का विजन प्रदेश का विकास करना है, जिसे लोगों ने पसंद किया है. उन्होंने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे पर सीएम नायब ने कहा कि सभी के अपने समीकरण होते हैं और जीत का दावा तो निर्दलीय भी करते हैं.
अशोक तंवर के कांग्रेस में जाने पर दी प्रतिक्रिया: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अशोक तंवर के दोबारा कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वह कई पार्टियों में रह चुके हैं. अशोक तंवर ने कई पार्टियों का स्वाद चखा है, यह सब कुछ प्रदेश के लोग भी जानते हैं.
फोरलेन से जुड़ा हरियाणा, 20 किलोमीटर पर कॉलेज: सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज हरियाणा का हर जिला फोरलेन से जुड़ा हुआ है. प्रदेश में 20 किलोमीटर पर बेटियों के लिए कॉलेज तैयार हुआ है. लाखों की संख्या में बेटियां अपने नजदीक कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का संकल्प बिना पर्ची-खर्ची के लोगों को नौकरियां देना है.
हुड्डा-सैलजा में खटास बरकरार: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं ने पहले ही हिस्से बांटने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेसी नेताओं के बयानों से स्पष्ट हो रहा है कि भ्रष्टाचार किस तरह बढ़ा है. सीएम ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सैलजा के हाथ मिलाने पर कहा कि राहुल गांधी ने उनके हाथ तो मिलवा दिए लेकिन उनके दिल अभी नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि जातिसूचक शब्द बोलकर जिन दिलों में छेद कर दिया गया हो, वह जुड़ नहीं सकते. सीएम ने कहा कि कांग्रेस में दलित को अपमानित और पीड़ित करने की परंपरा रही है.