नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में नाहन पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला मुख्यालय नाहन के वाल्मीकि नगर में पुलिस ने रविवार देर रात अवैध नशे की खेप और ₹24.40 लाख कैश के साथ एक ही परिवार के तीन पीढ़ी बाप-बेटा और पोते को गिरफ्तार किया था. मामले में एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा के निर्देशों पर एसआईटी का गठन किया गया है.
बता दें कि एक ही परिवार के ये तीनों आरोपी एक ही छत के नीचे नशे का कारोबार कर रहे थे, लिहाजा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस विभाग ने आगामी जांच को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की है. यह एसआईटी की टीम इस पूरे मामले की परते उधेड़ने का काम करेगी.
दरअसल एसआईटी मामले में यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि आरोपी बाप-बेटा और पोता कहां से नशा ला रहे थे और इसे आगे किस-किस को बेचा जा रहा था. नशे की इस पूरी चेन में कौन-कौन लोग शामिल है. आखिर आरोपी कब से यह अवैध कारोबार कर रहे थे. कितनी संपत्ति इस कारोबार से अर्जित की गई. लाखों रुपये का जो कैश बरामद हुआ है, वह क्या इसी कारोबार से अर्जित किया गया था. आरोपियों के बैंक खातों सहित चल अचल कितनी संपत्ति है. आरोपियों के तार किन बड़े नशा तस्करों से जुड़े हैं. माना जा रहा है कि इन सभी पहलुओं को लेकर एसआईटी मामले में जांच को आगे बढ़ाएगी.
फिलहाल यह पूरा मामला प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ नशे का कारोबार करती हुई दबोची गई है. माना जा रहा है कि अपनी तरह का यह पहला मामला है. फिलहाल तीनों आरोपियों को 22 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने कहा, "मामले की आगामी जांच को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, जो इस पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी. हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है".
गौरतलब है कि बीते 14 जुलाई रविवार की देर रात सिरमौर पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के वाल्मीकि नगर में प्रेम चंद (71 वर्ष) के घर पर दबिश दी थी. इस दौरान मौके पर प्रेमचंद, उसका बेटा सागर (44 वर्ष) और पोता संग्राम (21 वर्ष) मौजूद थे. घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में 336 ट्रामाडोल कैप्सूल, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 24.40 लाख रुपए नकद बरामद किए.
पुलिस ने एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के तीनों सदस्यों को धर दबोचा. सदर पुलिस थाना में एनडीपीएस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी मिली है कि आरोपी सागर शहर में खुद का जिम भी चला रहा था और उसने भी अपनी अच्छी खासी बॉडी बनाई हुई है.
ये भी पढ़ें: दादा-पोता और बेटे ने एक साथ नशे का कारोबार कर बनाई भारी संपत्ति, चिट्टे से लेकर हर तरह के ड्रग्स हुए बरामद