ETV Bharat / state

बलौदाबाजार हिंसा, आज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की सभा, अबतक 153 गिरफ्तारी - Nagina MP Chandrashekhar Azad - NAGINA MP CHANDRASHEKHAR AZAD

Balodabazar violence बलौदाबाजार हिंसा में सिसायती पारा हाई होने वाला है. भीम आर्मी के संस्थापक और यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. सांरगढ़- बिलाईगढ़ जिले के भटगांव नगर पंचायत में आजाद की बड़ी जनसभा है. Nagina MP Chandrashekhar Azad, Chhattisgarh News

Balodabazar violence
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की सभा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 1:15 PM IST

बलौदाबाजार: भीम आर्मी के संस्थापक और यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद दोपहर 2 बजे सांरगढ़- बिलाईगढ़ जिले के भटगांव नगर पंचायत स्थित हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। भीम आर्मी चीफ आजाद का छत्तीसगढ़ दौरा भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के बैनर तले आयोजित किया गया है। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है नगर भटगांव के हाई स्कूल मैदान में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जिसकी तैयारी लगभग पूरी भी हो चुकी है।

बलौदाबाजार हिंसा में भीम आर्मी के बड़े नेता सहित 153 गिरफ्तार: बलौदाबाजार आगजनी मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. आगजनी मामले में पुलिस ने भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार कठौतिया, भीम आर्मी प्रदेश महासचिव रामस्वरूप महिलांगे, सारंगढ़-बिलाईगढ़ भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सोनवानी समेत 153 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को गिरफ्तार आरोपियों के नाम उमेना डहरिया और जितेंद्र कुमार नवरत्न है.

जानिए क्या है बलौदाबाजार आगजनी मामला: 10 जून को बलौदाबाजार में समाज विशेष के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झूमाझटकी हुई. इसके साथ ही आक्रोशित समाज के लोगों ने पुलिस के साथ पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खड़ी सैकड़ों निजी और सार्वजनिक गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में भी आग लगा दी. काफी देर तक पूरे इलाके में तनाव का माहौल रहा. विवाद शांत होने के बाद आरोपियों की धड़पकड़ शुरू की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 21 अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों को अरेस्ट करना शुरू कर दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को पकड़ रही है.

बलौदाबाजार में गुरुवार को सियासी पारा होगा हाई, चंद्रशेखर आजाद की होगी सभा
सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर काम कर कोंडागांव, बलौदाबाजार ने मारी बाजी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने माना लोहा - National Health Mission
बलौदाबाजार आगजनी मामले में भीम आर्मी के तीन सदस्य गिरफ्तार, अब तक 151 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी - Balodabazar arson case

बलौदाबाजार: भीम आर्मी के संस्थापक और यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद दोपहर 2 बजे सांरगढ़- बिलाईगढ़ जिले के भटगांव नगर पंचायत स्थित हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। भीम आर्मी चीफ आजाद का छत्तीसगढ़ दौरा भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के बैनर तले आयोजित किया गया है। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है नगर भटगांव के हाई स्कूल मैदान में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जिसकी तैयारी लगभग पूरी भी हो चुकी है।

बलौदाबाजार हिंसा में भीम आर्मी के बड़े नेता सहित 153 गिरफ्तार: बलौदाबाजार आगजनी मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. आगजनी मामले में पुलिस ने भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार कठौतिया, भीम आर्मी प्रदेश महासचिव रामस्वरूप महिलांगे, सारंगढ़-बिलाईगढ़ भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सोनवानी समेत 153 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को गिरफ्तार आरोपियों के नाम उमेना डहरिया और जितेंद्र कुमार नवरत्न है.

जानिए क्या है बलौदाबाजार आगजनी मामला: 10 जून को बलौदाबाजार में समाज विशेष के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झूमाझटकी हुई. इसके साथ ही आक्रोशित समाज के लोगों ने पुलिस के साथ पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खड़ी सैकड़ों निजी और सार्वजनिक गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में भी आग लगा दी. काफी देर तक पूरे इलाके में तनाव का माहौल रहा. विवाद शांत होने के बाद आरोपियों की धड़पकड़ शुरू की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 21 अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों को अरेस्ट करना शुरू कर दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को पकड़ रही है.

बलौदाबाजार में गुरुवार को सियासी पारा होगा हाई, चंद्रशेखर आजाद की होगी सभा
सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर काम कर कोंडागांव, बलौदाबाजार ने मारी बाजी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने माना लोहा - National Health Mission
बलौदाबाजार आगजनी मामले में भीम आर्मी के तीन सदस्य गिरफ्तार, अब तक 151 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी - Balodabazar arson case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.