नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से मेडल जीतने से चूकी विनेश फोगाट अब नई मुश्किलों में घिरती हुई नज़र आ रही हैं. राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (NADA) ने रेसलर विनेश फोगाट को नोटिस जारी कर दिया है और 14 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.
विनेश फोगाट को नोटिस : आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट मात्र 100 ग्राम वेट ज्यादा होने से देश के लिए मेडल जीतने से चूक गई थी और उन्हें अयोग्य करार दिया गया था. इसके बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.
तय पते पर नहीं होने पर नोटिस : नाडा ने विनेश फोगाट को जो नोटिस जारी किया है उसके मुताबिक पहलवान विनेश फोगाट ने अपने पते की सही जानकारी नाडा को नहीं दी थी. विनेश ने 9 सितंबर को सोनीपत के खरखौदा गांव में अपने घर पर डोप टेस्ट के लिए मौजूद रहने की जानकारी दी थी लेकिन वो तय समय पर वहां नहीं मिली जिसे नाडा के नियमों का उल्लंघन माना जाता है. नाडा ने जो नोटिस विनेश को जारी किया है उसमें इस मामले में आखिरी फैसला लेने से पहले उन्हें अपनी सफाई देने का मौका दिया जा रहा है.
विनेश फोगाट के पास क्या हैं विकल्प ? : नाडा से आए नोटिस के बाद अब विनेश फोगाट को या तो अपनी गलती स्वीकारनी पड़ेगी या फिर से ये साबित करना होगा कि वे डोप टेस्ट के लिए तय जगह पर एक घंटे तक मौजूद थी.
जुलाना से चुनाव लड़ रही हैं विनेश फोगाट : आपको बता दें कि विनेश फोगाट कुश्ती से संन्यास के ऐलान के बाद अब हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कंगना रनौत टू किसान...हरियाणा की पॉलिटिक्स में मच गया सियासी घमासान
ये भी पढ़ें : जाटलैंड में गरजे मोदी, "हरियाणा को कांग्रेस ने दलालों-दामादों के हवाले किया, सत्ता में आई तो कर डालेगी बर्बाद"
ये भी पढ़ें : मनोहर लाल के कार्यक्रम में युवक का हंगामा, भाषण के बीच में बोला- हिसार से हारेगा बीजेपी उम्मीदवार, भड़के पूर्व सीएम