ETV Bharat / state

बरेली में लूटपाट के दौरान फायरिंग में घायल सर्राफा व्यापारी की मौत, इंस्पेक्टर पर लग रहे गंभीर आरोप - goldsmith murdered in bareilly

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 3:11 PM IST

बरेली में लूटपाट के दौरान बदमाशों की फायरिंग में घायल सर्राफा व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में क्षेत्रीय सर्राफा व्यापारियों ने आंवला थाने के इंस्पेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

GOLDSMITH MURDER IN BAREILLY
बरेली सर्राफा व्यापारी की मौत. फाइल फोटो (Photo Credit: ETV Bharat)


बरेली : आंवला थाना क्षेत्र के कच्चा कटरा के रहने वाले सर्राफा व्यापारी श्रीकांत पाटिल पर कुछ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान 20 सितंबर को गोली चला दी थी. श्रीकांत पाटिल का इलाज अस्पताल में चल रहा था. बुधवार को श्रीकांत पाटिल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले में व्यापारियों ने क्षेत्रीय इंस्पेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस बाबत व्यापारियों ने एसपी साउथ अंजनी वर्मा के अलावा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा था.

बता दें, मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले श्रीकांत पाटिल बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के कच्चा कटरा में रहकर सर्राफा की दुकान चलाते थे. 20 सितम्बर को कुछ बदमाश उनकी दुकान में लूटपाट करने पहुंचे. इस दौरान विरोध करने पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली श्रीकांत पाटिल के पेट में लग गई. दुकान में लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए. इसके बाद क्षेत्रीय व्यापारियों ने आननफानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

इस मामले में व्यापारियों का आरोप था कि घटना के 24 घंटे के बाद भी इंस्पेक्टर आंवला ने संज्ञान नहीं लिया. इस बाबत सर्राफा व्यापारियों ने एसपी साउथ अंजनी वर्मा से मिलकर शिकायत की थी. शिकायत के बाद भी इंस्पेक्टर ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. इसके बाद व्यापारियों मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. व्यापारियों ने इंस्पेक्टर को हटाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. साथ ही आंदोलन और मार्केट बंद करने की चेतावनी दी थी.



एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थाना आंवला बरेली क्षेत्र में 20 सितम्बर को बदमाशों की फायरिंग से श्रीकांत पाटिल के पेट में गोली लगी थी. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंगलवार रात उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आरोपी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें : बरेली में मर्डर ; युवक की गला काटकर हत्या, रेलवे लाइन के किनारे फेंका शव - murder in bareilly

यह भी पढ़ें : Bareilly में आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या


बरेली : आंवला थाना क्षेत्र के कच्चा कटरा के रहने वाले सर्राफा व्यापारी श्रीकांत पाटिल पर कुछ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान 20 सितंबर को गोली चला दी थी. श्रीकांत पाटिल का इलाज अस्पताल में चल रहा था. बुधवार को श्रीकांत पाटिल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले में व्यापारियों ने क्षेत्रीय इंस्पेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस बाबत व्यापारियों ने एसपी साउथ अंजनी वर्मा के अलावा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा था.

बता दें, मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले श्रीकांत पाटिल बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के कच्चा कटरा में रहकर सर्राफा की दुकान चलाते थे. 20 सितम्बर को कुछ बदमाश उनकी दुकान में लूटपाट करने पहुंचे. इस दौरान विरोध करने पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली श्रीकांत पाटिल के पेट में लग गई. दुकान में लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए. इसके बाद क्षेत्रीय व्यापारियों ने आननफानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

इस मामले में व्यापारियों का आरोप था कि घटना के 24 घंटे के बाद भी इंस्पेक्टर आंवला ने संज्ञान नहीं लिया. इस बाबत सर्राफा व्यापारियों ने एसपी साउथ अंजनी वर्मा से मिलकर शिकायत की थी. शिकायत के बाद भी इंस्पेक्टर ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. इसके बाद व्यापारियों मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. व्यापारियों ने इंस्पेक्टर को हटाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. साथ ही आंदोलन और मार्केट बंद करने की चेतावनी दी थी.



एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थाना आंवला बरेली क्षेत्र में 20 सितम्बर को बदमाशों की फायरिंग से श्रीकांत पाटिल के पेट में गोली लगी थी. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंगलवार रात उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आरोपी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें : बरेली में मर्डर ; युवक की गला काटकर हत्या, रेलवे लाइन के किनारे फेंका शव - murder in bareilly

यह भी पढ़ें : Bareilly में आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.