लखीमपुर : जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बुधवार सुबह प्रधान पुत्र की ट्रैक्टर से रौंदकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्यारोपियों ने प्रधान पुत्र को ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या के बाद शव को ट्रैक्टर से बांध कर घसीटा. इसकी खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो भाग कर मौके पर पहुंचे और हालत देख आक्रोशित हो उठे. किसी ने सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली.
मिर्जापुर के प्रधान नन्दकिशोर भार्गव के खेत घाघरा नदी के पार हैं. देखभाल के लिए नदी पार मुजेहना में प्रधान ने छप्पर आदि डाल रखे हैं. देर सबेर हो जाने पर खेतों की निगरानी के सिलसिले में मुजेहना में रात का रुकना भी रहता था. मंगलवार को प्रधान पुत्र अंकित (25) मिर्जापुर से मुजेहना गया था. अंकित ट्रैक्टर और सरावन लेकर खेत में पाटा लगाने निकला था. पिता नंदकिशोर को जब हादसे की सूचना मिली तो वह खेत पहुंचे. बकौल नंदकिशोर खेत पर ट्रैक्टर बंद खड़ा था. चारों ओर दूर तक घसीटने के निशान बने थे. अंकित का शव तार के सहारे ट्रैक्टर से बंधा था. निशान देखकर ऐसा लग रहा है कि ट्रैक्टर में बांधकर घसीटकर बेरहमी से हत्या की गई है.
बहरहाल घटना की सूचना पर पुलिस बुधवार सुबह ही सीओ धौरहरा पीपी सिंह, एसओ ईसानगर देवेंद्र गंगवार, एसएचओ धौरहरा दिनेश सिंह, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद पुलिस का कहना है कि हत्या कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. परजिनों की जानकारी की जा रही है. हत्या किसने और किस मकसद से की है. कुछ प्राथमिक जांच में पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस पर हत्या, पत्नी और प्रेमी पर शक