ETV Bharat / state

गुरुग्राम में दोस्त का झगड़ा सुलझाने गये युवक की हत्या, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था मृतक - Gurugram Crime News

Murder in Gurugram: गुरुग्राम में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि एक दोस्त का झगड़ा सुलझाने के लिए वो गया था, उसी दौरान उसे चाकू मार दिया गया.

Murder in Gurugram
Murder in Gurugram
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 6:02 PM IST

गुरुग्राम में दोस्त का झगड़ा सुलझाने गये युवक की हत्या.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में दोस्त का विवाद सुलझाने गए सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. छात्र काफी देर तक सड़क पर लहुलुहान हालत में तड़पता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. बाद में छात्र का भाई मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया.

मृतक आकाश के भाई सूरज ने बताया कि वो सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहा था. रविवार शाम को जब आकाश क्रिकेट खेलकर घर लौटा तो आकाश के दोस्त प्रथम का उसे फोन आया. उसके दोस्त ने कहा कि उसका नाम के युवक के साथ विवाद हो गया है. विवाद सुलझाने के लिए प्रथम ने आकाश को दिल्ली जयपुर हाईवे पर हरी नगर के पास बने अंडरपास पर बुला लिया और बातचीत से विवाद सुलझाने की बात कही.

Murder in Gurugram
हत्या में दर्ज FIR

सूरज की मानें तो काफी देर तक जब आकाश वापस नहीं लौटा तो वो खुद मौके पर गया. जब वो मौके पर पहुंचा तो वो लोग आपस में पथराव कर रहे थे लेकिन आकाश वहां नहीं था. इसके बाद वो वापस लौट आए. कुछ देर बाद जब वह दोबारा मौके पर गए तो देखा कि आकाश सड़क पर लहुलुहान हालत में तड़प रहा है. उसे चाकू से गोदा गया था और वह मदद के लिए चिल्ला रहा था. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस कृष्णा पर अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है वो कुछ साल पहले तक मृतक आकाश के साथ स्कूल में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि किसी लड़की को लेकर प्रथम और कृष्णा के बीच विवाद हुआ था. जिसे सुलझाने के लिए ही आकाश को बुलाया गया था. फिलहाल गुरुग्राम सेक्टर 37 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी.

ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: अपार्टमेंट में लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप, गले में बंधी मिली चुन्नी

ये भी पढ़ें- सिरफिरे युवक ने अपनी एक्स मंगेतर को चाकू से गोदा, मौके पर युवती की मौत

ये भी पढ़ें- युवती से संबंध के शक में सहायक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या, आरोपियों को हथियार मुहैया कराने वाला गिरफ्तार

गुरुग्राम में दोस्त का झगड़ा सुलझाने गये युवक की हत्या.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में दोस्त का विवाद सुलझाने गए सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. छात्र काफी देर तक सड़क पर लहुलुहान हालत में तड़पता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. बाद में छात्र का भाई मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया.

मृतक आकाश के भाई सूरज ने बताया कि वो सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहा था. रविवार शाम को जब आकाश क्रिकेट खेलकर घर लौटा तो आकाश के दोस्त प्रथम का उसे फोन आया. उसके दोस्त ने कहा कि उसका नाम के युवक के साथ विवाद हो गया है. विवाद सुलझाने के लिए प्रथम ने आकाश को दिल्ली जयपुर हाईवे पर हरी नगर के पास बने अंडरपास पर बुला लिया और बातचीत से विवाद सुलझाने की बात कही.

Murder in Gurugram
हत्या में दर्ज FIR

सूरज की मानें तो काफी देर तक जब आकाश वापस नहीं लौटा तो वो खुद मौके पर गया. जब वो मौके पर पहुंचा तो वो लोग आपस में पथराव कर रहे थे लेकिन आकाश वहां नहीं था. इसके बाद वो वापस लौट आए. कुछ देर बाद जब वह दोबारा मौके पर गए तो देखा कि आकाश सड़क पर लहुलुहान हालत में तड़प रहा है. उसे चाकू से गोदा गया था और वह मदद के लिए चिल्ला रहा था. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस कृष्णा पर अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है वो कुछ साल पहले तक मृतक आकाश के साथ स्कूल में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि किसी लड़की को लेकर प्रथम और कृष्णा के बीच विवाद हुआ था. जिसे सुलझाने के लिए ही आकाश को बुलाया गया था. फिलहाल गुरुग्राम सेक्टर 37 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी.

ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: अपार्टमेंट में लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप, गले में बंधी मिली चुन्नी

ये भी पढ़ें- सिरफिरे युवक ने अपनी एक्स मंगेतर को चाकू से गोदा, मौके पर युवती की मौत

ये भी पढ़ें- युवती से संबंध के शक में सहायक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या, आरोपियों को हथियार मुहैया कराने वाला गिरफ्तार

Last Updated : Jan 29, 2024, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.