ETV Bharat / state

कवर्धा में पेचकस घोंपकर हत्या, शराब के नशे में युवक का तीन लोगों पर हमला, एक की मौत तीन घायल - Murder By Screwdriver In Kawardha

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Murder By Screwdriver In Kawardha कवर्धा में शराबी युवक ने कोहराम मचा दिया है. उसने पेचकस से तीन लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें एक शख्स की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. मौत की पुलिस प्रशासन की तरफ से पुष्टि नहीं हुई है. हमलावर शराबी युवक को लोगों ने पकड़ लिया है. Crime Incident In Kabirdham

MURDER BY SCREWDRIVER IN KAWARDHA
कवर्धा में शराबी युवक का खूनी कांड (ETV BHARAT)

कवर्धा: कवर्धा में शराबी युवक ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है. चारभाटा चौकी के बिरनपुर गांव में शराब के नशे में युवक ने पेचकस लेकर लोगों पर हमला कर दिया. इस अटैक में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल है. इन घायलों में एक शख्स जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. शुक्रवार शाम को युवक ने इस खूनी घटना को अंजाम दिया है. हमले के बाद बिरनपुर गांव के लोगों ने युवक को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया है.

शराब के नशे में अशोक साहू ने किया हमला: बिरनपुर गांव में शाम को सात बजे रोहित साहू और उसके तीन भाई खाना खाकर बैठे थे. इस दौरान शराब के नशे में अशोक साहू आया और उसने तीनों पर पेचकस से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बीच बचाव करने आए युवक जीतू साहू पर भी वह हमला कर फरार हो गया. उसके बाद गांव वालों ने अशोक साहू को पकड़ लिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस टीम को गांव वालों ने घेर लिया और लिखित में सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने की मांग करने लगे.

कवर्धा में खूनी वारदात (ETV BHARAT)

सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हमने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. युवक ने शराब के नशे में चार युवकों पर पेचकस से हमला किया है. एक की मौत की बात आ रही है. इसकी पुष्टि होना बाकी है: विकास बघेल, एसएसपी कवर्धा

हिरासत में आरोपी युवक: आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी अशोक साहू ने कुल चार लोगों पर पेचकस से हमला किया है. पुलिस अशोक साहू को कवर्धा ले जाने की तैयारी कर रही है. घायलों का कवर्धा के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे केस की जांच कर रही है और गवाहों से पूछताछ कर रही है.

कबीरधाम में अंजान बीमारी से 12 दिन में 5 बैगा की मौत, कांदावानी और माहीडबरा में मचा हड़कंप

डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला करने के बाद बंधक बनाया, 2 नाबालिग समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

बहू से बात करना पड़ोसी को पड़ा महंगा, ससुर ने टांगिया से किया हमला

कवर्धा: कवर्धा में शराबी युवक ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है. चारभाटा चौकी के बिरनपुर गांव में शराब के नशे में युवक ने पेचकस लेकर लोगों पर हमला कर दिया. इस अटैक में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल है. इन घायलों में एक शख्स जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. शुक्रवार शाम को युवक ने इस खूनी घटना को अंजाम दिया है. हमले के बाद बिरनपुर गांव के लोगों ने युवक को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया है.

शराब के नशे में अशोक साहू ने किया हमला: बिरनपुर गांव में शाम को सात बजे रोहित साहू और उसके तीन भाई खाना खाकर बैठे थे. इस दौरान शराब के नशे में अशोक साहू आया और उसने तीनों पर पेचकस से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बीच बचाव करने आए युवक जीतू साहू पर भी वह हमला कर फरार हो गया. उसके बाद गांव वालों ने अशोक साहू को पकड़ लिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस टीम को गांव वालों ने घेर लिया और लिखित में सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने की मांग करने लगे.

कवर्धा में खूनी वारदात (ETV BHARAT)

सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हमने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. युवक ने शराब के नशे में चार युवकों पर पेचकस से हमला किया है. एक की मौत की बात आ रही है. इसकी पुष्टि होना बाकी है: विकास बघेल, एसएसपी कवर्धा

हिरासत में आरोपी युवक: आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी अशोक साहू ने कुल चार लोगों पर पेचकस से हमला किया है. पुलिस अशोक साहू को कवर्धा ले जाने की तैयारी कर रही है. घायलों का कवर्धा के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे केस की जांच कर रही है और गवाहों से पूछताछ कर रही है.

कबीरधाम में अंजान बीमारी से 12 दिन में 5 बैगा की मौत, कांदावानी और माहीडबरा में मचा हड़कंप

डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला करने के बाद बंधक बनाया, 2 नाबालिग समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

बहू से बात करना पड़ोसी को पड़ा महंगा, ससुर ने टांगिया से किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.