बिलासपुर: मुंबई में होर्डिंग गिरने से हुई मौत का असर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देखने को मिल रहा है. बिलासपुर नगर निगम ने अवैध होर्डिग हटाने का काम शुरू कर दिया है. नगर निगम की ओर से लगभग 188 होर्डिंग के लिए लाइसेंस जारी किया गया है, लेकिन शहर के अलग-अलग मुख्य मार्गों और जगहों पर हजारों की तादाद में होर्डिंग लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि जितने भी होर्डिंग लगाए गए थे, इनमें 90 फीसद होर्डिंग अवैध हैं.
अवैध होर्डिंग हटाने का काम शुरू: इन अवैध होर्डिंग की जांच के बाद होर्डिंग हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. पहले दिन नगर निगम ने कुछ होर्डिंग को हटाया. इसके अलावा अन्य होर्डिंग लगे मकान मालिक और विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी किया गया. पिछले दिनों मुंबई में होर्डिंग गिरने से 15 से ज्यादा लोगों मौत हो गई थी. होर्डिंग अधिक वजन होने के कारण हवा में गिर गया था, जिसे देखते हुए अब नगर निगम ने एहतियात के तौर पर अवैध होर्डिंग हटाने का काम बिलासपुर में शुक्रवार से शुरू कर दिया है.
मुंबई हादसे के बाद उठने लगे सवाल: मुंबई हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होर्डिंग की वैधता पर सवाल उठने लगे थे. नगरीय प्रशासन विभाग की कार्यशैली पर उठते सवाल को देखते हुए बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने होर्डिंग की वैधता की जांच शुरू कर दी थी. जानकारी के मुताबिक शहर में 188 वैध होर्डिंग है, इसके अलावा हजारों की तादाद में अवैध होर्डिंग है.
बिलासपुर के मुख्य मार्ग लिंक रोड, गौरव पथ, सिविल लाइन, कोतवाली क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में 100 फीट ऊंचे और 80 फीट चौड़े दर्जनों होर्डिंग हैं. यह होर्डिंग बिना किसी सहारे के खड़े किए गए हैं. तेज आंधी आने पर यह होर्डिंग कभी भी गिर सकते हैं. यदि ऐसा हुआ तो मुंबई में जो हादसा हुआ है, उसकी पुनरावृत्ति बिलासपुर में देखी जाएगी. सैकड़ों की संख्या में अवैध होर्डिंग से लोगों की जान जा सकती है. जिन इलाकों में ऊंचे-ऊंचे होर्डिंग्स लगे हैं, वह यातायात की दृष्टि से काफी बिजी रहता है. यही वजह है कि कभी भी होर्डिंग गिरे तो दर्जनों लोगों की मौत हो सकती है. इसके अलावा इतने वजनी होर्डिंग है कि कमजोर बिल्डिंग भरभरा कर गिर सकती है. इससे कईयों की मौत होने की संभावना है. यही कारण है कि बिलासपुर नगर निगम होर्डिंग की जांच में जुट गई है.