गाजीपुर: गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े कारोबारियों और नेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. अभी प्रॉपर्टी डीलर की गिरफ्तारी का मामला थमा भी नहीं था कि अब नगर पंचायत बहादुरगंज के चेयरमैन रियाज अंसारी को उसकी पत्नी और सालों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा रखा था.
जबरन जमीन हड़पने का आरोप: मामले पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि, माफिया गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का करीबी और उसके गैंग का सहयोगी जो बहादुरगंज नगर पंचायत का चेयरमैन भी है, रेयाज अंसारी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. रियाज अंसारी के साथ उनकी पत्नी और सालों को भी गैंगेस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि बहादुरगंज चेयरमैन रेयाज अंसारी पर पहले भी अपनी पत्नी निकहत परवीन को फर्जी मार्कशीट पर नौकरी दिलाने के मामले में एफआईआर दर्ज था. इस मामले में वो जमानत पर था. लेकिन फिर शिकायत मिली थी कि बहादुरगंज क्षेत्र में अपने करीबियों के साथ मिलकर गरीब लोगों की जबरदस्ती जमीन पर कब्जा जमाने की साजिश रच रहा है. इसी मामले में गैंगेस्टर लगाया गया था.
कासिमाबाद पुलिस ने की कार्रवाई: प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद की ओर से रविवार को हंस गारमेन्ट, कासिमाबाद चौराहा के पास से सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी माफिया गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का प्रमुख सहयोगी भी है. पुलिस चारों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी है.