ETV Bharat / state

भारी बारिश के लिए फिर हो जाएं तैयार, एमपी में 22 अगस्त तक जोरदार बारिश, फिर उफान पर होंगी नदियां - Madhya Pradesh Weather Update

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 5:23 PM IST

एमपी में एक बार फिर मूसलाधार बारिश होगी. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश होने के आसार जताए हैं. प्रदेश के अधिकांश जिलों में 16 अगस्त से फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिसके बाद 19 अगस्त से कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

MADHYA PRADESH WEATHER UPDATE
एमपी में 22 अगस्त तक जोरदार बारिश (Etv Bharat)

भोपाल : आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया, '' मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर के बाद एक बार फिर मध्य भारत की ओर शिफ्ट हो रही है. वर्तमान में ट्रफ लाइन राजस्थान के फलौदी, वनस्थली से होती हुई मध्यप्रदेश के शिवपुरी, सीधी होते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल तक जा रही है और यहां निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. 16 से 18 अगस्त तक मध्यम और 19 अगस्त के बाद भारी बारिश की संभावना बन रही है, जो 22 अगस्त तक जारी रहेगी.''

19 अगस्त से बन रहा लो प्रेशर एरिया

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बना निम्न दबाव का क्षेत्र आने वाले दिनों में तीव्र होगा, जिससे पूर्वी और मध्य भारत में तेज बारिश होगी. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से और ओड़िशा में देखने को मिलेगा. बात करें मध्यप्रदेश की शुक्रवार को नीमच और मंदसौर में तेज बारिश शुरू हो गई है. वहीं जबलपुर, भोपाल, इंदौर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. 19 अगस्त को लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है.

आज इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. शुक्रवार को नरसिंहपुर, पांढुर्णा, रायसेन, शहडोल, उमरिया, सीधी, गुना, शिवपुरी, सागर, विदिशा और कटनी में तेज बारिश की संभावना जताई थी. वहीं शुक्रवार शाम तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.

एमपी में अबतक कितनी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की शुरुआत से लेकर 15 अगस्त तक प्रदेश में औसत से 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. बात करें मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों की तो यहां 13% ज्यादा बारिश हुई है. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 16% अधिक बारिश हुई है. माना जा रहा है कि अगस्त में तेज बारिश का सिस्टम फिर सक्रिय होने से औसत बारिश का आंकड़ा और ज्यादा हो सकता है.

Read more -

मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत डैम हुए लबालब, इंफोग्राफिक्स में जानें प्रदेश के प्रमुख बांधों का क्या है हाल

बारिश के मामले में ये जिले टॉप पर

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के मामले में मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम, श्योपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सागर, राजगढ़, बालाघाट जिले टॉप पर हैं. इन जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. अगर पूरे मध्य प्रदेश के औसत की बात की जाए तो कुल 3.5 इंच ज्यादा बारिश हुई है.

भोपाल : आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया, '' मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर के बाद एक बार फिर मध्य भारत की ओर शिफ्ट हो रही है. वर्तमान में ट्रफ लाइन राजस्थान के फलौदी, वनस्थली से होती हुई मध्यप्रदेश के शिवपुरी, सीधी होते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल तक जा रही है और यहां निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. 16 से 18 अगस्त तक मध्यम और 19 अगस्त के बाद भारी बारिश की संभावना बन रही है, जो 22 अगस्त तक जारी रहेगी.''

19 अगस्त से बन रहा लो प्रेशर एरिया

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बना निम्न दबाव का क्षेत्र आने वाले दिनों में तीव्र होगा, जिससे पूर्वी और मध्य भारत में तेज बारिश होगी. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से और ओड़िशा में देखने को मिलेगा. बात करें मध्यप्रदेश की शुक्रवार को नीमच और मंदसौर में तेज बारिश शुरू हो गई है. वहीं जबलपुर, भोपाल, इंदौर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. 19 अगस्त को लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है.

आज इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. शुक्रवार को नरसिंहपुर, पांढुर्णा, रायसेन, शहडोल, उमरिया, सीधी, गुना, शिवपुरी, सागर, विदिशा और कटनी में तेज बारिश की संभावना जताई थी. वहीं शुक्रवार शाम तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.

एमपी में अबतक कितनी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की शुरुआत से लेकर 15 अगस्त तक प्रदेश में औसत से 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. बात करें मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों की तो यहां 13% ज्यादा बारिश हुई है. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 16% अधिक बारिश हुई है. माना जा रहा है कि अगस्त में तेज बारिश का सिस्टम फिर सक्रिय होने से औसत बारिश का आंकड़ा और ज्यादा हो सकता है.

Read more -

मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत डैम हुए लबालब, इंफोग्राफिक्स में जानें प्रदेश के प्रमुख बांधों का क्या है हाल

बारिश के मामले में ये जिले टॉप पर

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के मामले में मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम, श्योपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सागर, राजगढ़, बालाघाट जिले टॉप पर हैं. इन जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. अगर पूरे मध्य प्रदेश के औसत की बात की जाए तो कुल 3.5 इंच ज्यादा बारिश हुई है.

Last Updated : Aug 16, 2024, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.