ETV Bharat / state

टेम्प्रेचर का यूटर्न, मध्य प्रदेश में 12 शहरों का पारा 35 डिग्री पार, कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड - MP WEATHER UPDATE

मध्य प्रदेश में मौसम लुका छिपी खेल रहा है. दिन में गर्मी लोगों को झुलसा रही है, वहीं रातें सर्द हो रही हैं.

MP WEATHER UPDATE
मध्य प्रदेश में टेम्प्रेचर का यूटर्न (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 6:55 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश से मानसून पूरी तरह जा चुका है. अब लोग ठंड का इंतजार कर रहे हैं. बीते एक सप्ताह से प्रदेश के कुछ जिलों में रात के समय गुलाबी ठंड ने दस्तक भी दे दी थी. लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश के 12 शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री पार हो चुका है. दीपावली के दिन गुरुवार को खजुराहो में पारा 38.2 पर पहुंच गया.

अभी वर्षा की संभावना नहीं
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''अभी मौसम प्रणालियां कमजोर स्थिति में हैं. इसके कारण प्रदेश में अभी वर्षा की संभावना नहीं है. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में है. दीपावली के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से तापमान में गिरावट हो सकती है. संभावना है कि दीपावली के बाद हवाओं का रुख उत्तरी हो जाएगा. इसकी वजह से रात के तापमान में गिरावट होगी.''

20 डिग्री से नीचे पहुंचा इन शहरों का पारा
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि मंगलवार तक प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. अन्य जिलों के तापमान में भी परिवर्तन देखा जा रहा है. हालांकि अभी एक सप्ताह तक मौसम कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तेजी से पारा नीचे गिरने लगेगा.

31 अक्टूबर का तापमान, इन शहरों में पारा 35 के पार

TEMPERATURES CROSSED 35 DEGREES
12 शहरों का पारा 35 डिग्री के पार (ETV Bharat)

Also Read:

निकाल लें स्वेटर रजाई, मध्य प्रदेश में नवंबर के इस दिन से कोल्ड 'अटैक', IMD चेतावनी

मध्यप्रदेश में पड़ेगी कश्मीर जैसी ठंड, शरीर के साथ रूह भी कांप उठेगी, मौसम विभाग की चेतावनी

मध्य प्रदेश में दाना लायेगा तबाही की बारिश!, पहले पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, फिर कड़ाके की ठंड

अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से गिरने लगता है तापमान
बीते सालों के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में रात में ठंड का असर बढ़ जाता है. पिछले 10 साल से यही ट्रेंड है. इस बार भी ऐसा ही मौसम है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अक्टूबर चेंज ओवर पीरियड रहता है. इस महीने मानसून विदाई पर होता है. इससे आसमान साफ हो जाता है. इस कारण दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ती है.

भोपाल: मध्यप्रदेश से मानसून पूरी तरह जा चुका है. अब लोग ठंड का इंतजार कर रहे हैं. बीते एक सप्ताह से प्रदेश के कुछ जिलों में रात के समय गुलाबी ठंड ने दस्तक भी दे दी थी. लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश के 12 शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री पार हो चुका है. दीपावली के दिन गुरुवार को खजुराहो में पारा 38.2 पर पहुंच गया.

अभी वर्षा की संभावना नहीं
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''अभी मौसम प्रणालियां कमजोर स्थिति में हैं. इसके कारण प्रदेश में अभी वर्षा की संभावना नहीं है. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में है. दीपावली के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से तापमान में गिरावट हो सकती है. संभावना है कि दीपावली के बाद हवाओं का रुख उत्तरी हो जाएगा. इसकी वजह से रात के तापमान में गिरावट होगी.''

20 डिग्री से नीचे पहुंचा इन शहरों का पारा
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि मंगलवार तक प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. अन्य जिलों के तापमान में भी परिवर्तन देखा जा रहा है. हालांकि अभी एक सप्ताह तक मौसम कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तेजी से पारा नीचे गिरने लगेगा.

31 अक्टूबर का तापमान, इन शहरों में पारा 35 के पार

TEMPERATURES CROSSED 35 DEGREES
12 शहरों का पारा 35 डिग्री के पार (ETV Bharat)

Also Read:

निकाल लें स्वेटर रजाई, मध्य प्रदेश में नवंबर के इस दिन से कोल्ड 'अटैक', IMD चेतावनी

मध्यप्रदेश में पड़ेगी कश्मीर जैसी ठंड, शरीर के साथ रूह भी कांप उठेगी, मौसम विभाग की चेतावनी

मध्य प्रदेश में दाना लायेगा तबाही की बारिश!, पहले पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, फिर कड़ाके की ठंड

अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से गिरने लगता है तापमान
बीते सालों के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में रात में ठंड का असर बढ़ जाता है. पिछले 10 साल से यही ट्रेंड है. इस बार भी ऐसा ही मौसम है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अक्टूबर चेंज ओवर पीरियड रहता है. इस महीने मानसून विदाई पर होता है. इससे आसमान साफ हो जाता है. इस कारण दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ती है.

Last Updated : Nov 1, 2024, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.