नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की बिगड़ी कानून व्यवस्था और गैंगस्टर राज को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया. केजरीवाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए आप विधायक नरेश बालियान पर गैंगस्टर के साथ मिलकर बिल्डर से वसूली करने का आरोप लगाया. ऑडियो क्लिप होने का भी दावा किया.
वहीं, गौरव भाटिया के इस आरोप के कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सामने आए. पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि भाजपा भारतीय जनता पार्टी नहीं, भारतीय झूठा पार्टी और भारतीय झगड़ा पार्टी बन गई है. इस पार्टी का मकसद झूठ और झगड़े को पूरे देश में फैलाना. उन्होंने कहा इसी सिद्धांत को अपनाते हुए आज भारतीय झूठा पार्टी ने फिर से एक नया झूठ (नया ड्रामा) प्रस्तुत किया.
जिस जिस ने झूठी क्लिप फैलाई है सबको नोटिस भिजवा कर FIR करवा रहा हूँ, मैं कांग्रेसी नहीं हूँ ध्यान रखना. झूठ फैलाने वाले कानूनी करवाई के लिये तैयार रहे.
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) November 30, 2024
AAP ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल: संजय सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह केजरीवाल के सवालों का जवाब देने के बजाए उन्हें रोकने में लगे हैं. केजरीवाल के खिलाफ तमाम तरह के षडयंत्र रच रहे हैं. इनका मकसद मुद्दों से दिमाग हटाना है. अब मुद्दों से दिमाग हटाने के लिए भाजपा ने दो ऑडियो क्लिप चलाई जो पूरी तरह से फेक है. इस ऑडियो क्लिप की कोई सत्यता नहीं है. इस ऑडियो क्लिप के बारे में दिल्ली हाई कोर्ट में रोक लगा रखी है. हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि ऐसा कोई भी ऑडियो चलाया नहीं जाएगा, कोर्ट के आदेश के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने ऑडियो क्लिप कैसे चलाया? इनके खिलाफ कोर्ट को एक्शन लेना चाहिए.
फ़र्ज़ी Audio Clip चलाने वालों के ख़िलाफ़ लिया जाएगा एक्शन❗️
— AAP (@AamAadmiParty) November 30, 2024
👉 2023 में इसी फ़र्ज़ी ऑडियो क्लिप को एक न्यूज़ चैनल ने चलाया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था कि हम इस गैंगस्टर के बारे में नहीं जानते
👉 जो गैंगस्टर अमित शाह की दिल्ली पुलिस को नहीं मिला, अब BJP इस गैंगस्टर को… pic.twitter.com/SDA34n3Mgr
संजय सिंह ने भाजपा को घेरा: संजय सिंह ने कहा कि 17 अगस्त 2023 को एक मीडिया चैनल ने ऐसे प्रयास किया था, इसी ऑडियो क्लिप को चलाया था कि एक कपिल सांगवान गैंगस्टर हैं और नरेश बाल्यान जो आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, उनके बीच बातचीत होने का दावा किया था, अब उसके बारे में दिल्ली पुलिस कहती है उसको रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दिल्ली पुलिस को नहीं मिल रहे हैं, जिसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस है, भाजपाइयों को कहां से मिला?
BJP अब बन चुकी है भारतीय झूठा और झगड़ा पार्टी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) November 30, 2024
👉 अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली में बिगड़ी कानून व्यवस्था और अपराध के ख़िलाफ़ आवाज उठा रहे
👉 बीजेपी और अमित शाह अपराध को रोकने की बजाय केजरीवाल जी को रोकने का प्रयास कर रहे
👉 अब भारतीय झूठा पार्टी वाले एक फ़र्ज़ी Audio Clip चला… pic.twitter.com/xkr06XWQc0
बीजेपी का मकसद AAP को बदनाम करना: आप सांसद ने कहा दरअसल, भाजपा का मकसद फर्जी ऑडियो क्लिप चलकर आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है. वह मुद्दों से ध्यान भटकना चाहते हैं. दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने वाले को हम छोड़ने वाले नहीं है. हर दिन केजरीवाल, आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच में भाजपा को एक्सपोज करेगा. दिल्ली सुरक्षित चाहिए. यही प्रयास इन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव में किया. फर्जी ऑडियो क्लिप चला दिया. संजय सिंह ने कहा जो भाजपा वाले इस ऑडियो क्लिप को चलाएगा उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा. उसको न्यायालय के अंदर बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: