ETV Bharat / state

AAP विधायक के ऑडियो क्लिप को सांसद संजय सिंह ने बताया फर्जी, बोले- मानहानि केस करेंगे - NARESH BALYAN AUDIO CLIP ROW

-BJP ने AAP विधायक नरेश बालियान ने गैंगस्टर के साथ बातचीत का ऑडियो क्लिप होने का किया दावा

AAP विधायक के ऑडियो क्लिप को सांसद संजय सिंह ने बताया फर्जी
AAP विधायक के ऑडियो क्लिप को सांसद संजय सिंह ने बताया फर्जी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की बिगड़ी कानून व्यवस्था और गैंगस्टर राज को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया. केजरीवाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए आप विधायक नरेश बालियान पर गैंगस्टर के साथ मिलकर बिल्डर से वसूली करने का आरोप लगाया. ऑडियो क्लिप होने का भी दावा किया.

वहीं, गौरव भाटिया के इस आरोप के कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सामने आए. पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि भाजपा भारतीय जनता पार्टी नहीं, भारतीय झूठा पार्टी और भारतीय झगड़ा पार्टी बन गई है. इस पार्टी का मकसद झूठ और झगड़े को पूरे देश में फैलाना. उन्होंने कहा इसी सिद्धांत को अपनाते हुए आज भारतीय झूठा पार्टी ने फिर से एक नया झूठ (नया ड्रामा) प्रस्तुत किया.

AAP ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल: संजय सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह केजरीवाल के सवालों का जवाब देने के बजाए उन्हें रोकने में लगे हैं. केजरीवाल के खिलाफ तमाम तरह के षडयंत्र रच रहे हैं. इनका मकसद मुद्दों से दिमाग हटाना है. अब मुद्दों से दिमाग हटाने के लिए भाजपा ने दो ऑडियो क्लिप चलाई जो पूरी तरह से फेक है. इस ऑडियो क्लिप की कोई सत्यता नहीं है. इस ऑडियो क्लिप के बारे में दिल्ली हाई कोर्ट में रोक लगा रखी है. हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि ऐसा कोई भी ऑडियो चलाया नहीं जाएगा, कोर्ट के आदेश के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने ऑडियो क्लिप कैसे चलाया? इनके खिलाफ कोर्ट को एक्शन लेना चाहिए.

संजय सिंह ने भाजपा को घेरा: संजय सिंह ने कहा कि 17 अगस्त 2023 को एक मीडिया चैनल ने ऐसे प्रयास किया था, इसी ऑडियो क्लिप को चलाया था कि एक कपिल सांगवान गैंगस्टर हैं और नरेश बाल्यान जो आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, उनके बीच बातचीत होने का दावा किया था, अब उसके बारे में दिल्ली पुलिस कहती है उसको रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दिल्ली पुलिस को नहीं मिल रहे हैं, जिसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस है, भाजपाइयों को कहां से मिला?

बीजेपी का मकसद AAP को बदनाम करना: आप सांसद ने कहा दरअसल, भाजपा का मकसद फर्जी ऑडियो क्लिप चलकर आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है. वह मुद्दों से ध्यान भटकना चाहते हैं. दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने वाले को हम छोड़ने वाले नहीं है. हर दिन केजरीवाल, आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच में भाजपा को एक्सपोज करेगा. दिल्ली सुरक्षित चाहिए. यही प्रयास इन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव में किया. फर्जी ऑडियो क्लिप चला दिया. संजय सिंह ने कहा जो भाजपा वाले इस ऑडियो क्लिप को चलाएगा उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा. उसको न्यायालय के अंदर बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की बिगड़ी कानून व्यवस्था और गैंगस्टर राज को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया. केजरीवाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए आप विधायक नरेश बालियान पर गैंगस्टर के साथ मिलकर बिल्डर से वसूली करने का आरोप लगाया. ऑडियो क्लिप होने का भी दावा किया.

वहीं, गौरव भाटिया के इस आरोप के कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सामने आए. पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि भाजपा भारतीय जनता पार्टी नहीं, भारतीय झूठा पार्टी और भारतीय झगड़ा पार्टी बन गई है. इस पार्टी का मकसद झूठ और झगड़े को पूरे देश में फैलाना. उन्होंने कहा इसी सिद्धांत को अपनाते हुए आज भारतीय झूठा पार्टी ने फिर से एक नया झूठ (नया ड्रामा) प्रस्तुत किया.

AAP ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल: संजय सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह केजरीवाल के सवालों का जवाब देने के बजाए उन्हें रोकने में लगे हैं. केजरीवाल के खिलाफ तमाम तरह के षडयंत्र रच रहे हैं. इनका मकसद मुद्दों से दिमाग हटाना है. अब मुद्दों से दिमाग हटाने के लिए भाजपा ने दो ऑडियो क्लिप चलाई जो पूरी तरह से फेक है. इस ऑडियो क्लिप की कोई सत्यता नहीं है. इस ऑडियो क्लिप के बारे में दिल्ली हाई कोर्ट में रोक लगा रखी है. हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि ऐसा कोई भी ऑडियो चलाया नहीं जाएगा, कोर्ट के आदेश के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने ऑडियो क्लिप कैसे चलाया? इनके खिलाफ कोर्ट को एक्शन लेना चाहिए.

संजय सिंह ने भाजपा को घेरा: संजय सिंह ने कहा कि 17 अगस्त 2023 को एक मीडिया चैनल ने ऐसे प्रयास किया था, इसी ऑडियो क्लिप को चलाया था कि एक कपिल सांगवान गैंगस्टर हैं और नरेश बाल्यान जो आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, उनके बीच बातचीत होने का दावा किया था, अब उसके बारे में दिल्ली पुलिस कहती है उसको रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दिल्ली पुलिस को नहीं मिल रहे हैं, जिसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस है, भाजपाइयों को कहां से मिला?

बीजेपी का मकसद AAP को बदनाम करना: आप सांसद ने कहा दरअसल, भाजपा का मकसद फर्जी ऑडियो क्लिप चलकर आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है. वह मुद्दों से ध्यान भटकना चाहते हैं. दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने वाले को हम छोड़ने वाले नहीं है. हर दिन केजरीवाल, आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच में भाजपा को एक्सपोज करेगा. दिल्ली सुरक्षित चाहिए. यही प्रयास इन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव में किया. फर्जी ऑडियो क्लिप चला दिया. संजय सिंह ने कहा जो भाजपा वाले इस ऑडियो क्लिप को चलाएगा उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा. उसको न्यायालय के अंदर बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 30, 2024, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.