ETV Bharat / state

महंगाई का तड़का! LPG सिलेंडर हुआ महंगा, फिर भी नहीं पड़ेगा रसोई पर असर, यह है नया रेट - LPG Gas Cylinder Price Hike - LPG GAS CYLINDER PRICE HIKE

भारत में एक बार फिर LPG गैस सिलेंडरों की कीमत में बदलाव हुआ है. मध्य प्रदेश में अब व्यावसायिक LPG गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 49 रुपये बढ़ चुकी है. मध्यप्रदेश में LPG का 19 किलो वाला व्यावसायिक सिलेंडर 1991.50 रुपया का मिलेगा.

LPG GAS CYLINDER
सरकार ने बढ़ायी LPG सिलेंडर की कीमत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 8:55 PM IST

LPG Gas Cylinder Price Hike: यह सभी जानते हैं कि सम- समय पर सरकार LPG गैस सिलेंडरों की कीमत में बदलाव करती रहती है. कभी यह महंगा तो कभी सस्ता होता है. लेकिन एक बार फिर LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा हुआ है. सरकार ने मध्य प्रदेश में लगभग 49 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. लेकिन यह बढ़ोतरी व्यावसायिक सिलेंडर पर की गई है. जबकि घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतें पहले की तरह ही बनी रहेगी.

सबसे ज्यादा असर व्यवसायियों पर
खानपान से जुड़े व्यवसायों पर सिलेंडरों की बढ़ी कीमतों का असर सीधे तौर पर पड़ेगा. क्योंकि होटल रेस्टोरेंट रेडी या अन्य खानपान से जुड़े उन सभी व्यवसायों में जहां LPG के नीले सिलेंडर यानी व्यावसायिक सिलेंडर की आवश्यकता होती है. इन व्यवसायों में LPG गैस की खपत भी ज्यादा रहती है. ऐसे में हर सिलेंडर पर 50 रुपये तक अधिक देना व्यवसाइयों का खर्चा बढ़ाएगा. अब तक मध्य प्रदेश में यह सिलेंडर राजधानी भोपाल में 1697 रुपये में उपलब्ध होता था, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद अब नया सिलेंडर नई कीमत 1745.50 रुपया में मिल रहा है.

सबसे महंगा सिलेंडर सिंगरौली में
पेट्रोलियम उत्पादों पर दरें टैक्स और दूरी के हिसाब से तय होती हैं. यही वजह है कि एक प्रदेश में अलग अलग शहरों में पेट्रोल डीजल हो या LPG सिलेंडर कीमतें अलग हैं. मध्य प्रदेश में सबसे महंगा व्यावसायिक LPG सिलेंडर सिंगरौली जिले में मिलता है. यहां अब तक कीमत 1942 रुपये थी. लेकिन गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने के साथ ही सिंगरौली में भी कीमत 49.50 रुपये बढ़े हैं. अब यहां नई कीमतों के अनुसार, व्यावसायिक LPG सिलेंडर 1991.50 रुपये में मिलेगा.

Also Read:

मोहन यादव का ऐलान, लाड़ली बहनों को इस शर्त पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, खाते में भेजेंगे 250 रुपये

आलू प्याज टमाटर की लंबी छलांग, हरी सब्जियां हुईं लाल, जेब काटते वेजिटेबल्स के लेटेस्ट रेट

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं
बहरहाल, मध्य प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ग्वालियर में पूर्व की तरह ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 886 रुपये बनी हुई हैं, जबकि जुलाई से अब तक व्यावसायिक LPG गैस सिलेंडर की कीमत दो बार बढ़ चुकी है. अब से व्यावसायिक सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले तीन महीने में दो बार कीमतें बढ़ना व्यापारी वर्ग के अनुसार काफी चिंताजनक है.

LPG Gas Cylinder Price Hike: यह सभी जानते हैं कि सम- समय पर सरकार LPG गैस सिलेंडरों की कीमत में बदलाव करती रहती है. कभी यह महंगा तो कभी सस्ता होता है. लेकिन एक बार फिर LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा हुआ है. सरकार ने मध्य प्रदेश में लगभग 49 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. लेकिन यह बढ़ोतरी व्यावसायिक सिलेंडर पर की गई है. जबकि घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतें पहले की तरह ही बनी रहेगी.

सबसे ज्यादा असर व्यवसायियों पर
खानपान से जुड़े व्यवसायों पर सिलेंडरों की बढ़ी कीमतों का असर सीधे तौर पर पड़ेगा. क्योंकि होटल रेस्टोरेंट रेडी या अन्य खानपान से जुड़े उन सभी व्यवसायों में जहां LPG के नीले सिलेंडर यानी व्यावसायिक सिलेंडर की आवश्यकता होती है. इन व्यवसायों में LPG गैस की खपत भी ज्यादा रहती है. ऐसे में हर सिलेंडर पर 50 रुपये तक अधिक देना व्यवसाइयों का खर्चा बढ़ाएगा. अब तक मध्य प्रदेश में यह सिलेंडर राजधानी भोपाल में 1697 रुपये में उपलब्ध होता था, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद अब नया सिलेंडर नई कीमत 1745.50 रुपया में मिल रहा है.

सबसे महंगा सिलेंडर सिंगरौली में
पेट्रोलियम उत्पादों पर दरें टैक्स और दूरी के हिसाब से तय होती हैं. यही वजह है कि एक प्रदेश में अलग अलग शहरों में पेट्रोल डीजल हो या LPG सिलेंडर कीमतें अलग हैं. मध्य प्रदेश में सबसे महंगा व्यावसायिक LPG सिलेंडर सिंगरौली जिले में मिलता है. यहां अब तक कीमत 1942 रुपये थी. लेकिन गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने के साथ ही सिंगरौली में भी कीमत 49.50 रुपये बढ़े हैं. अब यहां नई कीमतों के अनुसार, व्यावसायिक LPG सिलेंडर 1991.50 रुपये में मिलेगा.

Also Read:

मोहन यादव का ऐलान, लाड़ली बहनों को इस शर्त पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, खाते में भेजेंगे 250 रुपये

आलू प्याज टमाटर की लंबी छलांग, हरी सब्जियां हुईं लाल, जेब काटते वेजिटेबल्स के लेटेस्ट रेट

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं
बहरहाल, मध्य प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ग्वालियर में पूर्व की तरह ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 886 रुपये बनी हुई हैं, जबकि जुलाई से अब तक व्यावसायिक LPG गैस सिलेंडर की कीमत दो बार बढ़ चुकी है. अब से व्यावसायिक सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले तीन महीने में दो बार कीमतें बढ़ना व्यापारी वर्ग के अनुसार काफी चिंताजनक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.