रीवा। रीवा लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर सुबह से ही वोटर्स में उत्साह देखा जा रहा है. आम लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी बेहतर लोकतंत्र बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. सुबह 7 बजे से मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे. फर्स्ट टाइम वोटर्स उत्साह के साथ बूथ पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि पहली बार मतदान किया है. अच्छी सरकार को चुनने के लिए लोगों को घर से निकलना चाहिए. खास बात ये है कि लोकतंत्र के इस पर्व पर बुजुर्गों में काफी जोश देखा जा रहा है. 110 वर्ष की दादी मां व्हील चेयर से बूथ पर पहुंची.
110 साल की व्हील चेयर वाली स्टार दादी
रीवा में सुबह गजब का नजारा देखने को मिला, बड़ी दरगाह के अमेया इलाके में स्थित महाराजा पोलिंग बूथ पर 110 साल की दादी अचानक आती दिखीं. व्हील चेयर पर बैठी दादी को देखते ही लोगों ने उन्हे रास्ता दिया और बूथ तक पहुंचाया. दादी ने कहा कि, "मुझे वोट देना है. मैंने पूरी जिंदही, हर बार चुनाव में बिना नागा वोट किया है. इस बार भी अशक्त होने की वजह से यह मौका नहीं गंवाना चाहती." ऐसे में पोलिंग दल ने भी वृद्धा की मदद की और उन्हे वोट कराया.
![rewa loksabha seat voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-04-2024/mp-rew-01-rewa-matdan-pkg-mp10040mp4_26042024105224_2604f_1714108944_1068.jpg)
दूसरे चरण में वोटिंग परसेंटेंज बढ़ाने की कोशिश
बता दें कि मध्यप्रदेश में पहले चरण में करीब 62 परसेंट मतदान हुआ था. ये प्रतिशत साल 2019 के लोकसभा चुनाव से करीब 9 परसेंट कम है. ऐसे में प्रशासन के साथ ही सियासी दलों ने दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किए हैं. सामाजिक संगठन भी इस काम में लगे हैं कि लोगों को वोट अवश्य देना चाहिए. क्योंकि ये मौका बार-बार नहीं आता. लोकतंत्र में नागरिक के पास ये बड़ी शक्ति होती है. देशहित में वोटिंग करना चाहिए. चाहे वोट आप किसी को भी क्यों न दें लेकिन बूथ पर जाकर मतदान करें.
![rewa loksabha seat voting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-04-2024/mp-rew-01-rewa-matdan-pkg-mp10040mp4_26042024105224_2604f_1714108944_142.jpg)
ALSO READ: वोटिंग के दौरान भड़के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सामने आया ये वीडियो दूसरे चरण में VVIP ने डाला वोट, नाराज वीडी शर्मा अब भी मतदान से दूर |
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल परिवार सहित पहुंचे वोटिंग करने
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस मौके पर शुक्ल ने कहा "लोकतंत्र में हम सभी को जो अधिकार मिला है, उसका प्रयोग करना चाहिए. एक-एक वोट के दम पर सरकार बनती है. बीजेपी सरकारों ने देश को यह बताने में सफलता प्राप्त की है कि यदि सत्ता का सदुपयोग करें तो किस तरह से चीजों को सुधारा जा सकता है. इस बार हम नहीं बल्कि जमाना कह रहा है कि 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार. यह चुनाव मोदी जी के हाथों को मजबूत करने वाला चुनाव है."