ETV Bharat / state

'लाड़ली बहना' योजना होगी बंद या राशि 1500 से 2500 रुपए करेगी मोहन सरकार? आया अपडेट - Ladli Bahna Yojana future

क्या मध्यप्रदेश में गेमचेंजर साबित हो चुकी 'लाड़ली बहना योजना' बंद होने जा रही है या फिर इसकी योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं की छंटनी होगी. या फिर बहुत जल्द ये राशि दोगुनी होगी. इस योजना को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी है. आइए जानते हैं कि 'लाड़ली बहना योजना' का भविष्य क्या है?

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 2:59 PM IST

Ladli Bahna Yojana future
एमपी में लाड़ली बहना योजना का क्या होगा (ETV BHARAT)

भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी 'लाड़ली बहना योजना' को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव दावा कर रहे हैं कि किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. वहीं, इस योजना को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं. पहला कयास ये है कि लाड़ली बहना योजना की राशि फिर से बढ़ाई जाएगी. यानि अभी जो 1250 रुपये प्रत्येक लाभार्थी को मिल रहे हैं, इसमें सीधे 1000 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी सरकार जल्द ही करने जा रही है. दूसरा कयास ये है कि सीधे एक हजार रुपये बढ़ोत्तरी न करके सरकार धीरे-धीरे करके ढाई-ढाई सौ रुपये बढ़ाएगी.

क्या लाभार्थियों की छंटनी करेगी सरकार

लाड़ली बहना योजना को लेकर तीसरा कयास ये है कि इस योजना का नए सिरे से परीक्षण किया जाएगा. यानि गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को ये राशि मिलेगी. इसके लिए संभव है कि व्यापक स्तर पर लाभार्थियों की छंटनी होगी. वहीं, सबसे बड़ा कयास ये लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इसे बंद कर दिया जाएगा. क्योंकि मध्यप्रदेश वैसे ही कर्ज के दलदल में फंसा है. हर दो माह में कर्ज लेकर सरकार वेतन का इंतजाम करती है. इस कयास को इसलिए बल मिल रहा है कि आगामी साढ़े 4 साल तक अब बीजेपी को मध्यप्रदेश में किसी चुनाव का सामना नहीं करना है. विधानसभा चुनाव के लिए करीब साढ़े 4 साल हैं तो लोकसभा चुनाव के लिए 5 साल. नगरीय निकाय चुनाव जरूर 2027 के अंतिम माह में होंगे. इसलिए योजना को सरकार बंद भी कर सकती है.

एमपी में गेमचेंजर साबित हुई लाड़ली बहना योजना

गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना ने ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मध्यप्रदेश में अप्रत्याशित जीत दी है. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार तक करने का वादा किया था. 1 हजार से शुरू हुई योजना की राशि 1250 कर दी गई थी. इस योजना के सहारे बीजेपी ने महिला वोट बैंक को साध लिया. इसी का नतीजा है कि सारे अनुमानों को धता बताते हुए बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल कर 166 सीटें अपनी झोली में कर ली थी. वहीं, लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें बीजेपी ने जीती.

ALSO READ:

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देंगे, ETV भारत पर डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का बड़ा ऐलान

भैया शिवराज निभाएंगे अपना वादा, हर महीने 3 हजार देने का ऐलान, पढ़िए कैसे एमपी में गेम चेंजर बनी लाड़ली बहना

कर्ज में दबी सरकार क्या योजना जारी रखेगी

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है. इस प्रकार हर महिला को 1250 रुपये देने से मध्यप्रदेश सरकार पर हर माह करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ रहा है. पहले से ही 3 लाख करोड़ के कर्ज में फंसी मध्यप्रदेश सरकार के लिए ये योजना जारी रखना बहुत मुश्किल दिख रहा है. क्योंकि राज्य सरकार को हर दो माह में कहीं न कहीं से कर्जा लेना पड़ रहा है. लाड़ली बहना योजना से सरकार का बजट गड़बड़ाया है. लाड़ली बहना योजना के कारण कई योजनाएं ठप पड़ चुकी हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी 'लाड़ली बहना योजना' को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव दावा कर रहे हैं कि किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. वहीं, इस योजना को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं. पहला कयास ये है कि लाड़ली बहना योजना की राशि फिर से बढ़ाई जाएगी. यानि अभी जो 1250 रुपये प्रत्येक लाभार्थी को मिल रहे हैं, इसमें सीधे 1000 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी सरकार जल्द ही करने जा रही है. दूसरा कयास ये है कि सीधे एक हजार रुपये बढ़ोत्तरी न करके सरकार धीरे-धीरे करके ढाई-ढाई सौ रुपये बढ़ाएगी.

क्या लाभार्थियों की छंटनी करेगी सरकार

लाड़ली बहना योजना को लेकर तीसरा कयास ये है कि इस योजना का नए सिरे से परीक्षण किया जाएगा. यानि गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को ये राशि मिलेगी. इसके लिए संभव है कि व्यापक स्तर पर लाभार्थियों की छंटनी होगी. वहीं, सबसे बड़ा कयास ये लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इसे बंद कर दिया जाएगा. क्योंकि मध्यप्रदेश वैसे ही कर्ज के दलदल में फंसा है. हर दो माह में कर्ज लेकर सरकार वेतन का इंतजाम करती है. इस कयास को इसलिए बल मिल रहा है कि आगामी साढ़े 4 साल तक अब बीजेपी को मध्यप्रदेश में किसी चुनाव का सामना नहीं करना है. विधानसभा चुनाव के लिए करीब साढ़े 4 साल हैं तो लोकसभा चुनाव के लिए 5 साल. नगरीय निकाय चुनाव जरूर 2027 के अंतिम माह में होंगे. इसलिए योजना को सरकार बंद भी कर सकती है.

एमपी में गेमचेंजर साबित हुई लाड़ली बहना योजना

गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना ने ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मध्यप्रदेश में अप्रत्याशित जीत दी है. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार तक करने का वादा किया था. 1 हजार से शुरू हुई योजना की राशि 1250 कर दी गई थी. इस योजना के सहारे बीजेपी ने महिला वोट बैंक को साध लिया. इसी का नतीजा है कि सारे अनुमानों को धता बताते हुए बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल कर 166 सीटें अपनी झोली में कर ली थी. वहीं, लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें बीजेपी ने जीती.

ALSO READ:

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देंगे, ETV भारत पर डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का बड़ा ऐलान

भैया शिवराज निभाएंगे अपना वादा, हर महीने 3 हजार देने का ऐलान, पढ़िए कैसे एमपी में गेम चेंजर बनी लाड़ली बहना

कर्ज में दबी सरकार क्या योजना जारी रखेगी

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है. इस प्रकार हर महिला को 1250 रुपये देने से मध्यप्रदेश सरकार पर हर माह करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ रहा है. पहले से ही 3 लाख करोड़ के कर्ज में फंसी मध्यप्रदेश सरकार के लिए ये योजना जारी रखना बहुत मुश्किल दिख रहा है. क्योंकि राज्य सरकार को हर दो माह में कहीं न कहीं से कर्जा लेना पड़ रहा है. लाड़ली बहना योजना से सरकार का बजट गड़बड़ाया है. लाड़ली बहना योजना के कारण कई योजनाएं ठप पड़ चुकी हैं.

Last Updated : Jun 21, 2024, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.