ETV Bharat / state

कांग्रेस पर जमकर गरजे मोहन यादव, बोले- हार के बाद अमेठी छोड़ कर भाग गये राहुल गांधी, अरब जाकर लड़ें चुनाव - MP CM Mohan Yadav attacked congress

गाजीपुर में एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा, हार के बाद उन्हें अमेठी छोड़ भागना पड़ा.केरल ने बचा लिया नहीं तो अरब जाकर चुनाव लड़ते.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 7:09 AM IST

Updated : May 20, 2024, 8:01 AM IST

Etv Bharat
एमपी सीएम मोहन यादव जनसभा (Etv Bharat reporter)

गाजीपुर: जिले में रविवार को जंगीपुर क्षेत्र के शेखपुर गांव में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की सभा हुई. एमपी के सीएम मोहन यादव बीजेपी प्रत्यशी पारस नाथ राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुये मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी हार के बाद अमेठी छोड़ कर भाग गये. केरल के बाद समुंदर आ गया, नहीं तो अरब जाकर चुनाव लड़ते. मोहन यादव ने कहा, कि गाजीपुर में गाजे बाजे वाले जिनका आतंक चलता था, ये इस देश का खाते थे और बाहर जाकर दूसरे देश की बजाते थे. ये इस देश में रहकर पकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते थे.

इसे भी पढ़े-8 फर्जी वोट डालने वाले वीडियो पर अखिलेश का तंज, बोले- भाजपा की बूथ कमेटी,दरअसल है लूट कमेटी - Akhilesh Speak On Fake Voting Video

एमपी सीएम मोहन यादव ने कहा, कि यह तो बीजेपी सरकार की हिम्मत है कि पकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने वालों को उनके घर में घुस कर मारा. जो राम,कृष्ण,गीता,गौ माता को नहीं मानते, अब वो लोग किस आधार पर वोट मांगने आ रहे हैं? मोदी सरकार बनेगी तो हम मथुरा में मुस्करायेंगे. देश में तथाकथित 25 परिवार है,जिन्हें सारे पद चाहिये. मोहन यादव ने कहा, कि गुण्डागर्दी करने वाले,बम फोड़ने वाले,गोली चलाने वाले ठिकाने लग गये है. गाजीपुर में कुछ यदुवंशियो की हत्यायेंं हुई, तो बड़ी पार्टी वाले वहां नहीं गये.लेकिन, जिन्होंने हत्यायें की है, उनकी कब्र पर फूल चढ़ाने जरुर गये.

बलिया में भी गरजे एमपी के सीएम
इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में बलिया पहुंचे. मोहन यादव ने जनता को मंच से सम्बोधित करते हुए कहा, कि 2014 में आपने मोदी जी को वोट दिया. उस वोट के बल पर इस देश से आतंकवाद समाप्त हुआ है. पहली बार ऐसा हुआ है, कि देश कि सेनाओं ने देश के दुश्मन को उनके घर में घुसकर मारने कि हिम्मत दिखाई. हम दुनिया के उन देशों में शामिल हो गए है, जो अपने दुश्मन को घर में घुसकर मारते हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, कि जिस तरह से भगवान कृष्ण ने अपनी अंगुली पर चक्र सुदर्शन लेकर शिशुपाल का वध किया, उसी तरह से आप भी अपनी अंगुली का इस्तेमाल करना और बटन दबाना.

यह भी पढ़े-पांचवें चरण का चुनाव आज, यूपी की इन 14 सीटों के लिए वोट करेंगे पौने तीन करोड़ मतदाता; राजनाथ,राहुल और स्मृति समेत इनकी किस्मत दांव पर - LOK SABHA ELECTION 2024

गाजीपुर: जिले में रविवार को जंगीपुर क्षेत्र के शेखपुर गांव में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की सभा हुई. एमपी के सीएम मोहन यादव बीजेपी प्रत्यशी पारस नाथ राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुये मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी हार के बाद अमेठी छोड़ कर भाग गये. केरल के बाद समुंदर आ गया, नहीं तो अरब जाकर चुनाव लड़ते. मोहन यादव ने कहा, कि गाजीपुर में गाजे बाजे वाले जिनका आतंक चलता था, ये इस देश का खाते थे और बाहर जाकर दूसरे देश की बजाते थे. ये इस देश में रहकर पकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते थे.

इसे भी पढ़े-8 फर्जी वोट डालने वाले वीडियो पर अखिलेश का तंज, बोले- भाजपा की बूथ कमेटी,दरअसल है लूट कमेटी - Akhilesh Speak On Fake Voting Video

एमपी सीएम मोहन यादव ने कहा, कि यह तो बीजेपी सरकार की हिम्मत है कि पकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने वालों को उनके घर में घुस कर मारा. जो राम,कृष्ण,गीता,गौ माता को नहीं मानते, अब वो लोग किस आधार पर वोट मांगने आ रहे हैं? मोदी सरकार बनेगी तो हम मथुरा में मुस्करायेंगे. देश में तथाकथित 25 परिवार है,जिन्हें सारे पद चाहिये. मोहन यादव ने कहा, कि गुण्डागर्दी करने वाले,बम फोड़ने वाले,गोली चलाने वाले ठिकाने लग गये है. गाजीपुर में कुछ यदुवंशियो की हत्यायेंं हुई, तो बड़ी पार्टी वाले वहां नहीं गये.लेकिन, जिन्होंने हत्यायें की है, उनकी कब्र पर फूल चढ़ाने जरुर गये.

बलिया में भी गरजे एमपी के सीएम
इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में बलिया पहुंचे. मोहन यादव ने जनता को मंच से सम्बोधित करते हुए कहा, कि 2014 में आपने मोदी जी को वोट दिया. उस वोट के बल पर इस देश से आतंकवाद समाप्त हुआ है. पहली बार ऐसा हुआ है, कि देश कि सेनाओं ने देश के दुश्मन को उनके घर में घुसकर मारने कि हिम्मत दिखाई. हम दुनिया के उन देशों में शामिल हो गए है, जो अपने दुश्मन को घर में घुसकर मारते हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, कि जिस तरह से भगवान कृष्ण ने अपनी अंगुली पर चक्र सुदर्शन लेकर शिशुपाल का वध किया, उसी तरह से आप भी अपनी अंगुली का इस्तेमाल करना और बटन दबाना.

यह भी पढ़े-पांचवें चरण का चुनाव आज, यूपी की इन 14 सीटों के लिए वोट करेंगे पौने तीन करोड़ मतदाता; राजनाथ,राहुल और स्मृति समेत इनकी किस्मत दांव पर - LOK SABHA ELECTION 2024

Last Updated : May 20, 2024, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.