भोपाल। लोकसभा के पहले चरण के नामांकन के बाद बीएसपी (BSP) ने मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का आधिकारिक ऐलान किया है. हालांकि पार्टी से हरी झंडी मिलने के बाद उम्मीदवार अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर चुके हैं. कांग्रेस से बीएसपी में शामिल हुए पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. मुंजारे बालाघाट से पूर्व सांसद और परसवाड़ा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं. वे कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने यहां से सम्राट सिंह सरस्वार को मैदान में उतारा है.
बसपा ने इन्हें उतारा मैदान में
बहुजन समाज पार्टी ने सीधी लोकसभा सीट से पूजन राम साकेत को उम्मीदवार बनाया है. शहडोल लोकसभा सीट से धनीराम कोल, जबलपुर से राकेश चौधरी, मंडला से इंदर सिंह उइके, बालाघाट से कंकर मुंजारे, छिंदवाड़ा से उमाकांत वंदेवार को मैदान में उतारा है.
बालाघाट में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
बालाघाट में पूर्व सांसद और विधायक कंकर मुंजारे के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. मुंजारे टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस छोड़कर बीएसपी में पिछले दिनों शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने इस सीट से सम्राट सिंह सरस्वार को टिकट दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कंकर मुंजारे ने बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वे 85 हजार वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. इस चुनाव में बीजेपी के ढाल सिंह बिसेन ने बड़े अंतर से चुनाव जीता था.
इस बार बीजेपी ने बिसेन का टिकट काटकर भारती पारधी को मैदान में उतारा है. भारती पारधी फिलहाल पार्टी में पार्षद हैं और पार्टी ने सीधे उन्हें लोकसभा का टिकट दिया है. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक के टिकट की दावेदारी की थी.
यहां पढ़ें... MP कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, सिंधिया और शिवराज को टक्कर देंगे ये महारथी कमलनाथ के हनुमान के घर पहुंची सरकार, क्या छिंदवाड़ा में बीजेपी जला पाएगी 'दीपक' |
बीएसपी 13 सीटों पर उतार चुकी उम्मीदवार
बीएसपी अब तक 13 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. बीएसपी ने इसके पहले विंध्य क्षेत्र के नेता नारायण त्रिपाठी सहित 7 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की थी. बीएसपी ने दावा किया है कि वह सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.