ETV Bharat / state

कोर्ट के फैसले पर बोले बृजभूषण शरण सिंह- अभी बहुत कुछ बाकी है, आरोप साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा - Brij Bhushan Sharan Singh - BRIJ BHUSHAN SHARAN SINGH

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी कोर्ट ने सिर्फ आरोप तय किए हैं. इसमें अभी मुझे भी जिरह, बहस और साक्ष्य रखने का मौका मिलेगा. इसमें कुछ नया नहीं है, ये एक कानूनी प्रक्रिया है. इसे सवा साल से झेल रहा हूं.

बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 4:09 PM IST

Updated : May 11, 2024, 5:37 PM IST

गोंडा: यौन शोषण मामले में दिल्ली की अदालत ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय कर दिए हैं. लेकिन, इसके बाद भी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के तेवर और सुर नहीं बदले हैं. आरोप तय होने के बाद उनकी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी कोर्ट ने सिर्फ आरोप तय किए हैं. इसमें अभी मुझे भी जिरह, बहस और साक्ष्य रखने का मौका मिलेगा. इसमें कुछ नया नहीं है, ये एक कानूनी प्रक्रिया है. इसे सवा साल से झेल रहा हूं.

उन्होंने कहा कि मामला गंभीर नहीं, बल्कि झूठा है. कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करता हूं. पूरी कानूनी प्रक्रिया में मेरा सहयोग है. रही बात आरोप साबित होने की तो यदि ऐसा होता है तो मैं फांसी लगा लूंगा.

अभी कोर्ट ने सिर्फ चार्ज फ्रेम किया है. यह एक न्यायिक प्रक्रिया है. इसमें चार्जशीट के कुछ पार्ट को छोड़ दिया गया है. कुछ को ही एक्सेप्ट किया गया है. इस न्यायिक प्रक्रिया का स्वागत है. इस समय मेरे साहबजादे (बेटा) चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव जीत जाने के बाद इस पर मंथन होगा.

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी सांसद ब्रजभूषण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया न्यायलय ने चार्ज फ्रेम किया है. चार्जशीट लगी थी, मैंने प्रोटेस्ट किया था. कोर्ट ने नहीं माना, मैं न्यायपालिका के आदेश का स्वागत करता हूं. अब मेरे लिए आप्शन खुले हैं. इस प्रकरण को फेस किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यौन शोषण के आरोप तय होने के बाद ब्रजभूषण शरण सिंह बोले- मैं रिटायर नहीं होना चाहता था, खेला अभी बाकी

गोंडा: यौन शोषण मामले में दिल्ली की अदालत ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय कर दिए हैं. लेकिन, इसके बाद भी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के तेवर और सुर नहीं बदले हैं. आरोप तय होने के बाद उनकी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी कोर्ट ने सिर्फ आरोप तय किए हैं. इसमें अभी मुझे भी जिरह, बहस और साक्ष्य रखने का मौका मिलेगा. इसमें कुछ नया नहीं है, ये एक कानूनी प्रक्रिया है. इसे सवा साल से झेल रहा हूं.

उन्होंने कहा कि मामला गंभीर नहीं, बल्कि झूठा है. कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करता हूं. पूरी कानूनी प्रक्रिया में मेरा सहयोग है. रही बात आरोप साबित होने की तो यदि ऐसा होता है तो मैं फांसी लगा लूंगा.

अभी कोर्ट ने सिर्फ चार्ज फ्रेम किया है. यह एक न्यायिक प्रक्रिया है. इसमें चार्जशीट के कुछ पार्ट को छोड़ दिया गया है. कुछ को ही एक्सेप्ट किया गया है. इस न्यायिक प्रक्रिया का स्वागत है. इस समय मेरे साहबजादे (बेटा) चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव जीत जाने के बाद इस पर मंथन होगा.

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी सांसद ब्रजभूषण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया न्यायलय ने चार्ज फ्रेम किया है. चार्जशीट लगी थी, मैंने प्रोटेस्ट किया था. कोर्ट ने नहीं माना, मैं न्यायपालिका के आदेश का स्वागत करता हूं. अब मेरे लिए आप्शन खुले हैं. इस प्रकरण को फेस किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यौन शोषण के आरोप तय होने के बाद ब्रजभूषण शरण सिंह बोले- मैं रिटायर नहीं होना चाहता था, खेला अभी बाकी

Last Updated : May 11, 2024, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.