भोपाल। 7 फरवरी से मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र शुरु हो गया है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल विधानसभा पहुंचे. CM मोहन यादव, संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनकी अगवानी की. इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अभिभाषण शुरु करते हुए कहा कि "हमें आजादी के अमृतकाल का साक्षी बनने का अवसर मिला है. चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन बेतवा लिंक और चम्बल-सिंध परियोजना मिल का पत्थर साबित होगी.''
Also Read: |
कांग्रेस ने बीच में भाषण रुकवाया
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आगे कहा कि ''अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया. जल जीवन मिशन के तहत 12000 से ज्यादा गावों में नल से जल पहुंचाया गया चुका है. 3.36 करोड आयुष्मान कार्ड प्रदेश में जारी किए गए.'' इधर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने बीच में टोक दिया. कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी घोषणा पत्र की कॉपियां दिखाईं. माना जा रहा है कि कांग्रेस बजट सत्र के दौरान हरदा ब्लास्ट सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी. यानि जोरदार हंगामे के आसार हैं.