ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू से की बात, हिमाचल में आई आपदा के हालातों पर की चर्चा - Anurag Thakur On Himachal Disaster

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 6:50 PM IST

Anurag Thakur talked to CM Sukhvinder regarding Cloudburst in Himachal: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से आई तबाही को लेकर सांसद अनुराग ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राज्य में आपदा की हालातों को लेकर चर्चा की. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को हरसंभव मदद करने की बात कही. पढ़िए पूरी खबर...

अनुराग ठाकुर ने की सीएम सुक्खू से बात
सांसद अनुराग ठाकुर ने की सीएम सुक्खू से बात (ETV Bharat)
हिमाचल आपदा पर अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी बारिश से उपजे आपदा के हालतों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की. राज्य में उपजे आपदा के हालतों को देखते हुए उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह बारिश के कारण आपदा एक बार फिर आई है, इस आपदा से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर हिमाचल की हर संभव मदद जाएगी.

सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, "देवभूमि हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश होने और बादल फटने की वजह से लोगों के घायल और हताहत होने की खबर से मन व्यथित है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने से जानमाल का नुकसान होना दुखद है. मैं इस आपदा में हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हिमाचल के हालातों पर केंद्र सरकार पूरी तरह नजर बनाये हुए है. मैंने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अधिकारियों से बात करके प्रदेश में भारी बारिश से उपजे हालातों पर चर्चा की है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है. इस आपदा से निकालने के लिए केंद्र सरकार हिमाचल को हर संभव मदद करेगी".

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा पूर्व में भी हिमाचल में आपदा आने पर केंद्र सरकार की ओर से पूरी सहायता दी गई थी और इस बार भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करके हरसंभव सहायता करने का विश्वास दिलाया है. विपदा की इस घड़ी में मेरा जनता से निवेदन है कि अनावश्यक यात्रा करने और जल स्रोतों की ओर जाने से बचें. इस कठिन समय में ईश्वर सबकी रक्षा करे यही कामना है.केंद्र सरकार हिमाचल को हर संभव सहायता देगी.

वहीं, बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मंडी जिला में बादल फटने के कारण आई बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है. कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट सांझा किया. उन्होंने लिखा, "मंडी और हिमाचल के विभिन्न हिस्सों को विनाशकारी बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस कारण कई लोग मारे गए हैं और कई लापता हैं. प्रदेश और बाहरी क्षेत्रों से हिमाचल आने वाले लोगों को आग्रह है कि वह स्थिति बेहतर होने तक अपने घर पर सुरक्षित रहें".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बादल फटने से तीन जिलों में मची तबाही, सीएम सुक्खू ने बुलाई आपात बैठक, मालाणा डैम टूटने की खबरों का किया खंडन

हिमाचल आपदा पर अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी बारिश से उपजे आपदा के हालतों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की. राज्य में उपजे आपदा के हालतों को देखते हुए उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह बारिश के कारण आपदा एक बार फिर आई है, इस आपदा से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर हिमाचल की हर संभव मदद जाएगी.

सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, "देवभूमि हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश होने और बादल फटने की वजह से लोगों के घायल और हताहत होने की खबर से मन व्यथित है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने से जानमाल का नुकसान होना दुखद है. मैं इस आपदा में हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हिमाचल के हालातों पर केंद्र सरकार पूरी तरह नजर बनाये हुए है. मैंने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अधिकारियों से बात करके प्रदेश में भारी बारिश से उपजे हालातों पर चर्चा की है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है. इस आपदा से निकालने के लिए केंद्र सरकार हिमाचल को हर संभव मदद करेगी".

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा पूर्व में भी हिमाचल में आपदा आने पर केंद्र सरकार की ओर से पूरी सहायता दी गई थी और इस बार भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करके हरसंभव सहायता करने का विश्वास दिलाया है. विपदा की इस घड़ी में मेरा जनता से निवेदन है कि अनावश्यक यात्रा करने और जल स्रोतों की ओर जाने से बचें. इस कठिन समय में ईश्वर सबकी रक्षा करे यही कामना है.केंद्र सरकार हिमाचल को हर संभव सहायता देगी.

वहीं, बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मंडी जिला में बादल फटने के कारण आई बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है. कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट सांझा किया. उन्होंने लिखा, "मंडी और हिमाचल के विभिन्न हिस्सों को विनाशकारी बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस कारण कई लोग मारे गए हैं और कई लापता हैं. प्रदेश और बाहरी क्षेत्रों से हिमाचल आने वाले लोगों को आग्रह है कि वह स्थिति बेहतर होने तक अपने घर पर सुरक्षित रहें".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बादल फटने से तीन जिलों में मची तबाही, सीएम सुक्खू ने बुलाई आपात बैठक, मालाणा डैम टूटने की खबरों का किया खंडन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.