नई दिल्ली: आज 10 मई को देश भर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. यह तिथि शिव और उनकी पत्नी माता गौरी देवी द्वारा नियंत्रित होती है. गृहप्रवेश, गृह निर्माण, कलात्मक कार्यों के लिए शुभ तिथि मानी जाती है. साथ ही मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी स्वयं धरती पर आकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. अगर आपके घर इस शुभ दिन बेटी का जन्म हो जाए तो उसे स्वयं मां लक्ष्मी का रूप ही समझा जाता है.
मान्यता है कि इस दिन बेटी को जन्म देने वाली मां अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हैं. इसी कड़ी राजधानी दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में आज बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं ने 'ETV भारत' के साथ अपने भाव साझा किए. बच्ची को जन्म देने वाली कोमल ने बताया कि वह बहुत खुश हैं कि आज अक्षय तृतीया के दिन उन्होंने बेटी को जन्म दिया. बेटियों को लक्ष्मी के रूप माना जाता है. वह अपनी बेटी का नाम मां लक्ष्मी से मिलता-जुलता रखेंगी.
वहीं, जशोदा ने बताया कि वह अपने आपको भाग्यशाली समझती है, क्योंकि आज सुबह ही उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया है. आज के दिन घर में बेटी का जन्म होना, इससे ज्यादा शुभ कुछ नहीं हो सकता. वह खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं. जबकि, मीना ने बताया कि आज उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. अक्षय तृतीया के दिन लोग सोना खरीदते हैं. मान्यता है कि सोना खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन उनके परिवार में आज खुद मां लक्ष्मी पधारी हैं. वह बहुत खुश हैं.