भीलवाड़ा. जिले के बडलियास गांव में शनिवार रात को एक मकान की पट्टियां गिरने से मकान मालिक की पत्नी व पुत्री की नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक 6 वर्षीय छोटी बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना मिलते ही मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, उपखंड अधिकारी अजीत सिंह व बडलियास थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे ओर जांच शुरु कर दी.
मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि बडलियास कस्बे में रात्रि को बिजली नहीं आने के कारण भेरू सिंह अपनी पत्नी ओर दो बच्चियों के साथ कमरे के बाहर बरामदे में सो रहा था. इस दौरान बरामदे के ऊपर की पट्टियां अचानक टूट गई. हादसे के वक्त भेरू टॉयलेट करने गया था, इसलिए वो बच गया. इस घटना में पीड़ित भेरू सिंह की पत्नी 35 वर्षीय राधा देवी व 13 वर्षीय पुत्री सपना की नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं, एक 6 वर्षीय छोटी बच्ची घायल हो गई, जिसका उपचार भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में जारी है.
इसे भी पढ़ें- चार्जिंग करते समय हाथ में फटा मोबाइल, बालक हुआ घायल - Mobile Phone Exploded
घटना की सूचना मिलते ही मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने उपखंड अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत जांच करने के निर्देश दिए. साथ ही विधायक ने राज्य सरकार से मुआवजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में बिजली नहीं आने से मां-बेटी की मौत हुई है. जब तक परिजनों को 21 लाख का मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा.