ETV Bharat / state

मां पर नाबालिग बेटी को जहर देकर मारने का आरोप, मामला दर्ज - CRIME IN BAYANA

बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. मां पर नाबालिग बेटी को जहर देकर मारने का आरोप. यहां पूरा घटनाक्रम.

Police Station Bayana
बयाना पुलिस थाना (ETV Bharat Bayana)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 8:19 PM IST

भरतपुर: जिले के बयाना कोतवाली थाना इलाके के एक गांव में गत दिनों एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-भाटा जंग हो गई थी. झगड़े में दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हो गए, जिसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली थाने में क्रॉस केस दर्ज हुए हैं. इस बीच एक मां पर अपनी ही बेटी को जहर देकर मारने का गंभीर आरोप लगा है. इसको लेकर एक पक्ष ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने क्या कहा ? : कोतवाली थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि समय सिंह पक्ष ने रिपोर्ट में दूसरे पक्ष की एक महिला पर अपनी ही बेटी को जहरीली गोलियां देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिन्हें तफ्तीश में शामिल कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें : विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म, लोक लाज के डर से की आत्महत्या, आरोपी फरार

7 माह बाद घटना आई सामने : दरअसल, मां द्वारा बेटी को जहर देकर मारने का मामला 7 माह पुराना है. दोनों पक्षों के बीच हाल ही में हुए झगड़े के दौरान हुई एफआईआर और सीसीटीवी फुटेज से यह घटना सामने आई है. बेटी को जहरीला पदार्थ देने की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने झगड़े के मामले में अपने अनुसंधान में वीडियो को शामिल किया है. एफआईआर में भी हत्या की धारा जोड़ी गई है. दोनों पक्षों में झगड़े की वजह भी नाबालिग की मौत को माना जा रहा है.

यह है पूरा मामला : जिले के एक गांव में 6 नवंबर को एक ही परिवार के समय सिंह गुर्जर और गिरधारी गुर्जर पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़े में लाठी-डंडे चलने के साथ ही घरों की छतों से जमकर पथराव हुआ. दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हुए थे. घटना को लेकर समय सिंह पक्ष ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि 5 अप्रैल 2024 को दूसरे पक्ष की एक महिला ने अपनी 17 साल की बेटी को जहरीली गोलियां दी थी. कुछ देर बाद ही नाबालिग को उल्टियां होने लगीं. इसके बाद परिजन उसे बयाना के निजी क्लीनिक में लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट में आरोप है कि जहरीली गोलियां महिला का देवर लाया था.

भरतपुर: जिले के बयाना कोतवाली थाना इलाके के एक गांव में गत दिनों एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-भाटा जंग हो गई थी. झगड़े में दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हो गए, जिसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली थाने में क्रॉस केस दर्ज हुए हैं. इस बीच एक मां पर अपनी ही बेटी को जहर देकर मारने का गंभीर आरोप लगा है. इसको लेकर एक पक्ष ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने क्या कहा ? : कोतवाली थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि समय सिंह पक्ष ने रिपोर्ट में दूसरे पक्ष की एक महिला पर अपनी ही बेटी को जहरीली गोलियां देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिन्हें तफ्तीश में शामिल कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें : विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म, लोक लाज के डर से की आत्महत्या, आरोपी फरार

7 माह बाद घटना आई सामने : दरअसल, मां द्वारा बेटी को जहर देकर मारने का मामला 7 माह पुराना है. दोनों पक्षों के बीच हाल ही में हुए झगड़े के दौरान हुई एफआईआर और सीसीटीवी फुटेज से यह घटना सामने आई है. बेटी को जहरीला पदार्थ देने की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने झगड़े के मामले में अपने अनुसंधान में वीडियो को शामिल किया है. एफआईआर में भी हत्या की धारा जोड़ी गई है. दोनों पक्षों में झगड़े की वजह भी नाबालिग की मौत को माना जा रहा है.

यह है पूरा मामला : जिले के एक गांव में 6 नवंबर को एक ही परिवार के समय सिंह गुर्जर और गिरधारी गुर्जर पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़े में लाठी-डंडे चलने के साथ ही घरों की छतों से जमकर पथराव हुआ. दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हुए थे. घटना को लेकर समय सिंह पक्ष ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि 5 अप्रैल 2024 को दूसरे पक्ष की एक महिला ने अपनी 17 साल की बेटी को जहरीली गोलियां दी थी. कुछ देर बाद ही नाबालिग को उल्टियां होने लगीं. इसके बाद परिजन उसे बयाना के निजी क्लीनिक में लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट में आरोप है कि जहरीली गोलियां महिला का देवर लाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.