ETV Bharat / state

मां ने दोस्तों पर लगाया बेटे की हत्या का आरोप, संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में हुई थी मौत - YOUTH DIED IN HALDWANI

हल्द्वानी में मां ने बेटी की मौत का आरोप दोस्तों पर लगाया है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Haldwani murder allegation
मां ने बेटे के मौत का दोस्तों पर लगाया आरोप (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2024, 10:07 AM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लामाचौड़ के ईसाई नगर निवासी 9वीं के छात्र की मौत के बाद मां ने उसके दोस्तों पर हत्या के आरोप लगाए है. मृतक छात्रा के मां के तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मां ने पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. मां का आरोप है उसके बेटे की हत्या हुई है, लेकिन उसके दोस्त सड़क हादसा बता रहे हैं. मां ने मुखानी थाने में तहरीर देकर जांच करने की मांग उठाई है. तहरीर में शक के आधार पर दो दोस्तों के नाम मां ने पुलिस को दिए हैं.

मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ के ईसाई नगर निवासी 15 वर्षीय अनुराग गवन लामाचौड़ इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था. सोमवार को पुलिस ने अनुराग की मां कीर्तिका को जानकारी दी कि उनके बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया. बीते दिन मृतक की मां ने बेटे की मौत मामले में मुखानी पुलिस को तहरीर दी है. मां का आरोप है कि रविवार शाम को उसके बेटे के पास फोन आया, जहां उसका दोस्त उसके घर पर आया और उसके बेटे को अपने साथ ले गया. अगले दिन उसे पुलिस ने बेटे की मौत की सूचना दी.

जहां पुलिस ने बताया कि उसके बेटे की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत हुई है. मां का आरोप है कि ना तो पुलिस ने हादसे की सही जानकारी दी और किस वजह से हुआ इसका भी पता नहीं चला. मां ने तहरीर पर बेटे की हत्या का दोस्तों पर आरोप लगाया है. मृतक छात्रा के मां ने अनुराग के दो दोस्तों के नाम पर पुलिस को तहरीर दी है. मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. मृतक अनुराग परिवार का इकलौता चिराग था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. छात्रों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्थान के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लामाचौड़ के ईसाई नगर निवासी 9वीं के छात्र की मौत के बाद मां ने उसके दोस्तों पर हत्या के आरोप लगाए है. मृतक छात्रा के मां के तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मां ने पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. मां का आरोप है उसके बेटे की हत्या हुई है, लेकिन उसके दोस्त सड़क हादसा बता रहे हैं. मां ने मुखानी थाने में तहरीर देकर जांच करने की मांग उठाई है. तहरीर में शक के आधार पर दो दोस्तों के नाम मां ने पुलिस को दिए हैं.

मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ के ईसाई नगर निवासी 15 वर्षीय अनुराग गवन लामाचौड़ इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था. सोमवार को पुलिस ने अनुराग की मां कीर्तिका को जानकारी दी कि उनके बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया. बीते दिन मृतक की मां ने बेटे की मौत मामले में मुखानी पुलिस को तहरीर दी है. मां का आरोप है कि रविवार शाम को उसके बेटे के पास फोन आया, जहां उसका दोस्त उसके घर पर आया और उसके बेटे को अपने साथ ले गया. अगले दिन उसे पुलिस ने बेटे की मौत की सूचना दी.

जहां पुलिस ने बताया कि उसके बेटे की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत हुई है. मां का आरोप है कि ना तो पुलिस ने हादसे की सही जानकारी दी और किस वजह से हुआ इसका भी पता नहीं चला. मां ने तहरीर पर बेटे की हत्या का दोस्तों पर आरोप लगाया है. मृतक छात्रा के मां ने अनुराग के दो दोस्तों के नाम पर पुलिस को तहरीर दी है. मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. मृतक अनुराग परिवार का इकलौता चिराग था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. छात्रों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्थान के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.