ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली की इन सड़कों पर जरा संभल कर चलें, यहां होते हैं सबसे ज्‍यादा हादसे, इस साल 518 लोगों ने गंवाई जान - Delhi Road Accident - DELHI ROAD ACCIDENT

राजधानी द‍िल्‍ली में पिछले साल के मुकाबले इस साल सड़क हादसों की संख्या में कुछ कमी आई है. लेकिन यहां की कुछ ऐसी सड़कें हैं जहां लोग सबसे अधिक हादसों के शिकार हुए हैं.

ये हैं द‍िल्‍ली की सबसे खतरनाक सड़कें
ये हैं द‍िल्‍ली की सबसे खतरनाक सड़कें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 6:46 PM IST

Updated : May 19, 2024, 8:18 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की सड़कों पर आए द‍िन हादसों की खबरें आम हो गई हैं. भीषण सड़क हादसों में बड़ी संख्‍या में लोगों की जान जा रही है, लेक‍िन इस बार जारी क‍िए गए आंकड़े थोड़े राहत भरे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल इन दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है. लेक‍िन शहर की ऐसी 10 सड़के हैं, जहां इस साल सबसे ज्‍यादा हादसे र‍िकॉर्ड क‍िए गए हैं.

द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से रव‍िवार को जारी क‍िए गए आंकड़ों के मुताब‍िक 15 मई, 2024 तक राजधानी की सड़कों पर कुल 511 भीषण सड़क हादसे दर्ज क‍िए गए हैं. इन हादसों में 518 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं, प‍िछले साल के घातक सड़क हादसों और उनमें मौतों को आंकड़ा कुछ ज्‍यादा र‍िकॉर्ड क‍िया गया था. 15 मई, 2023 तक 544 सड़क हादसे दर्ज क‍िए गए थे ज‍िसमें 552 लोगों की मौत हो गई थी.

द‍िल्‍ली ट्रेफ‍िक पुल‍िस की ओर से इस साल 10 ऐसी सड़कों की पहचान की गई है, जहां से सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्‍यादा लोगों की मौत हुई. हालांकि प‍िछले साल के मुकाबले इस साल सड़क दुर्घटनाओं में कुछ कमी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस नेता की हादसे में दर्दनाक मौत, सड़क किनारे अज्ञात वाहन ने रौंदा

ट्रैफ‍िक पुल‍िस की तरफ से ज‍िन 10 सड़कों पर सबसे ज्‍यादा दुर्घटनाएं र‍िकॉर्ड की गई हैं, उनमें र‍िंग रोड, आउटर र‍िंग रोड, जीटी करनाल रोड, रोहतक रोड, एनएच-8, मथुरा रोड, नजफगढ़ रोड, कंझावला रोड, एनएच-24 और वजीराबाद रोड प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. सबसे ज्‍यादा सड़क दुर्घटनाएं र‍िंग रोड पर हुई हैं ज‍िसमें 33 लोगों की मौत हुई.

इसके बाद आउटर र‍िंग रोड पर 31, जीटीके रोड पर 27, रोहतक रोड पर 19, एनएच-8 पर 13, मथुरा रोड पर 10, नजफगढ़ रोड पर 9, कंझावला रोड, एनएच-24 और वजीराबाद रोड पर 7-7 घातक सड़क हादसे हुए, ज‍िनमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से जारी ताजा आंकड़ों की बात करें तो भीषण सड़क हादसों में जान गंवाने वालों के आंकड़ों में ग‍िरावट र‍िकॉर्ड होने को सड़क सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने की द‍िशा में उठाए जा रहे कदमों के रूप में देखा जा रहा है. द‍िल्ली ट्रेफ‍िक पुल‍िस की ओर से जारी 10 शीर्ष सड़कों की पहचान कर उनके आंकड़ों के आधार पर इन सभी सड़कों पर होने वाली मौतों को कम करने के ल‍िए यातायात से जुड़े एन्‍फोर्समेंट उपायों को सख्‍त किया जा सकता है. दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से राजधानी की सड़कों को और सुरक्षित बनाने के ल‍िए ड्राइव‍िंग के वक्‍त ज्‍यादा सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: हर‍िद्वार से द‍िल्‍ली घर लौट रहे थे चार लड़के, ट्रक ने मारी जोरदार टक्‍कर, दो की मौके पर मौत

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की सड़कों पर आए द‍िन हादसों की खबरें आम हो गई हैं. भीषण सड़क हादसों में बड़ी संख्‍या में लोगों की जान जा रही है, लेक‍िन इस बार जारी क‍िए गए आंकड़े थोड़े राहत भरे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल इन दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है. लेक‍िन शहर की ऐसी 10 सड़के हैं, जहां इस साल सबसे ज्‍यादा हादसे र‍िकॉर्ड क‍िए गए हैं.

द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से रव‍िवार को जारी क‍िए गए आंकड़ों के मुताब‍िक 15 मई, 2024 तक राजधानी की सड़कों पर कुल 511 भीषण सड़क हादसे दर्ज क‍िए गए हैं. इन हादसों में 518 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं, प‍िछले साल के घातक सड़क हादसों और उनमें मौतों को आंकड़ा कुछ ज्‍यादा र‍िकॉर्ड क‍िया गया था. 15 मई, 2023 तक 544 सड़क हादसे दर्ज क‍िए गए थे ज‍िसमें 552 लोगों की मौत हो गई थी.

द‍िल्‍ली ट्रेफ‍िक पुल‍िस की ओर से इस साल 10 ऐसी सड़कों की पहचान की गई है, जहां से सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्‍यादा लोगों की मौत हुई. हालांकि प‍िछले साल के मुकाबले इस साल सड़क दुर्घटनाओं में कुछ कमी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस नेता की हादसे में दर्दनाक मौत, सड़क किनारे अज्ञात वाहन ने रौंदा

ट्रैफ‍िक पुल‍िस की तरफ से ज‍िन 10 सड़कों पर सबसे ज्‍यादा दुर्घटनाएं र‍िकॉर्ड की गई हैं, उनमें र‍िंग रोड, आउटर र‍िंग रोड, जीटी करनाल रोड, रोहतक रोड, एनएच-8, मथुरा रोड, नजफगढ़ रोड, कंझावला रोड, एनएच-24 और वजीराबाद रोड प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. सबसे ज्‍यादा सड़क दुर्घटनाएं र‍िंग रोड पर हुई हैं ज‍िसमें 33 लोगों की मौत हुई.

इसके बाद आउटर र‍िंग रोड पर 31, जीटीके रोड पर 27, रोहतक रोड पर 19, एनएच-8 पर 13, मथुरा रोड पर 10, नजफगढ़ रोड पर 9, कंझावला रोड, एनएच-24 और वजीराबाद रोड पर 7-7 घातक सड़क हादसे हुए, ज‍िनमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से जारी ताजा आंकड़ों की बात करें तो भीषण सड़क हादसों में जान गंवाने वालों के आंकड़ों में ग‍िरावट र‍िकॉर्ड होने को सड़क सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने की द‍िशा में उठाए जा रहे कदमों के रूप में देखा जा रहा है. द‍िल्ली ट्रेफ‍िक पुल‍िस की ओर से जारी 10 शीर्ष सड़कों की पहचान कर उनके आंकड़ों के आधार पर इन सभी सड़कों पर होने वाली मौतों को कम करने के ल‍िए यातायात से जुड़े एन्‍फोर्समेंट उपायों को सख्‍त किया जा सकता है. दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से राजधानी की सड़कों को और सुरक्षित बनाने के ल‍िए ड्राइव‍िंग के वक्‍त ज्‍यादा सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: हर‍िद्वार से द‍िल्‍ली घर लौट रहे थे चार लड़के, ट्रक ने मारी जोरदार टक्‍कर, दो की मौके पर मौत

Last Updated : May 19, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.