ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आसमान से बरस रही 'आफत', पिथौरागढ़ में एक दर्जन से ज्यादा मोटर मार्ग बंद, अल्मोड़ा में रेड अलर्ट जारी - Heavy rain in Pithoragarh

Heavy Rain In Pithoragarh पिथौरागढ़ में भारी बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है. आलम ये है कि लगातार हो रही बारिश से जिले के तमाम सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. हालांकि धीरे-धीरे मार्गों को बहाल किया जा रहा है. अल्मोड़ा में 7 जुलाई को भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Heavy Rain In Pithoragarh
पिथौरागढ़ में बारिश से मार्ग बंद (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 6, 2024, 8:06 PM IST

पिथौरागढ़/अल्मोड़ा: जिले में बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. आलम ये है कि गंगोलीहाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में नाली के पास पहाड़ी से बड़े बोल्डर आने से मार्ग बीते रात से आवाजाही के लिए बंद है. जिससे पिथौरागढ़, टनकपुर चंपावत, हल्द्वानी और बेरीनाग को जाने वाले सैकड़ों वाहन मार्ग में फंस गए हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अल्मोड़ा में रविवार (7 जुलाई) को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

सूचना मिलने के बाद जेसीबी मशीन के साथ कर्मी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आज मार्ग को बहाल किया. वहीं, कई अन्य क्षेत्रों में मलबा गिरने के कारण मार्ग बंद हैं. गंगोलीहाट राईआगर मोटर मार्ग में दशाईथल के पास पेड़ गिरने से मार्ग बंद रहा. मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही संबंधित टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को हटाया. इसके अलावा बेरीनाग और गंगोलीहाट क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में दर्जनों मकानों की आंगन की दीवारें और कुछ मकान आंशिक क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है.

एसडीएम यशवीर सिंह ने बताया कि आपदा की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा जा रहा है और क्षति का आकलन भी किया जा रहा. लगातार हो रही है बारिश को देखते हुए आपदा कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि डीएम ने मौसम विभाग द्वारा हाई अलर्ट को देखते हुए जिले से सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

  • धारचूला के बंगापानी ने जाजर बिजली सड़क मलबा आने से बंद है
  • बांराबगड़-धागीगांव मार्ग मलबा आने से बंद है
  • बांसबगड़-रौलमाली-कोटा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • मदकोट-तोमिक मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • खुमती से कटौजिया गोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • तवाघाट-खेला-गर्गुवा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • आदीचोरा-सीनी मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • पौड़ी-घटकुना मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • डीडीहाट-आदीचौरा मलबा आने से बंद है
  • डीडीहाट-हुनेरा कई जगहों पर बंद है
  • धापा-मिलम मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • कालिका-खुमती मोटर मार्ग कई जगहों पर बंद है
  • मदकोट-दारमा मोटर मार्ग कई जगहों पर बंद है
  • बुंगाछीना-कौसाली मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • सल्ला-रोतगड़ा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • रसापाटा मोड़ी कई जगहों पर बंद है
  • कनालीछीना-ल्याठी कई जगहों पर बंद है
  • तवाघाट-नारायण मार्ग कई जगह पर बंद है

अल्मोड़ा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट: अल्मोड़ा में रविवार (7 जुलाई) को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिससे जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जनपदवासियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी है. बारिश में अनावश्यक रूप से गदेरों और नदियों के आसपास न जाएं. वहीं, अगर बहुत जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05962-237874, 237875 व 7900433294 पर सूचना दें.

ये भी पढ़ें-

पिथौरागढ़/अल्मोड़ा: जिले में बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. आलम ये है कि गंगोलीहाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में नाली के पास पहाड़ी से बड़े बोल्डर आने से मार्ग बीते रात से आवाजाही के लिए बंद है. जिससे पिथौरागढ़, टनकपुर चंपावत, हल्द्वानी और बेरीनाग को जाने वाले सैकड़ों वाहन मार्ग में फंस गए हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अल्मोड़ा में रविवार (7 जुलाई) को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

सूचना मिलने के बाद जेसीबी मशीन के साथ कर्मी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आज मार्ग को बहाल किया. वहीं, कई अन्य क्षेत्रों में मलबा गिरने के कारण मार्ग बंद हैं. गंगोलीहाट राईआगर मोटर मार्ग में दशाईथल के पास पेड़ गिरने से मार्ग बंद रहा. मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही संबंधित टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को हटाया. इसके अलावा बेरीनाग और गंगोलीहाट क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में दर्जनों मकानों की आंगन की दीवारें और कुछ मकान आंशिक क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है.

एसडीएम यशवीर सिंह ने बताया कि आपदा की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा जा रहा है और क्षति का आकलन भी किया जा रहा. लगातार हो रही है बारिश को देखते हुए आपदा कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि डीएम ने मौसम विभाग द्वारा हाई अलर्ट को देखते हुए जिले से सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

  • धारचूला के बंगापानी ने जाजर बिजली सड़क मलबा आने से बंद है
  • बांराबगड़-धागीगांव मार्ग मलबा आने से बंद है
  • बांसबगड़-रौलमाली-कोटा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • मदकोट-तोमिक मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • खुमती से कटौजिया गोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • तवाघाट-खेला-गर्गुवा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • आदीचोरा-सीनी मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • पौड़ी-घटकुना मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • डीडीहाट-आदीचौरा मलबा आने से बंद है
  • डीडीहाट-हुनेरा कई जगहों पर बंद है
  • धापा-मिलम मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • कालिका-खुमती मोटर मार्ग कई जगहों पर बंद है
  • मदकोट-दारमा मोटर मार्ग कई जगहों पर बंद है
  • बुंगाछीना-कौसाली मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • सल्ला-रोतगड़ा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है
  • रसापाटा मोड़ी कई जगहों पर बंद है
  • कनालीछीना-ल्याठी कई जगहों पर बंद है
  • तवाघाट-नारायण मार्ग कई जगह पर बंद है

अल्मोड़ा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट: अल्मोड़ा में रविवार (7 जुलाई) को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिससे जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जनपदवासियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी है. बारिश में अनावश्यक रूप से गदेरों और नदियों के आसपास न जाएं. वहीं, अगर बहुत जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05962-237874, 237875 व 7900433294 पर सूचना दें.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.