चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षित युवाओं में रोजगार नहीं मिलना एक बड़ी चिंता है. प्रदेश सरकार भले ही युवा शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के अनेक दावे करती हो लेकिन हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के पास सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती के लिए पहुंचे आवेदनों से शिक्षित युवाओं की चिंता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.
सफाई कर्मचारी के लिए आवेदन: HKRN ने संविदा पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए 6 अगस्त से दो सितंबर 2024 तक आवेदन मांगे. चौंकाने वाली बात यह है कि एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार संविदा पर सफाई कर्मचारी बनने के लिए 46 हजार से अधिक ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने आवेदन किया है. जबकि इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता महज आठवीं पास मांगी गई थी.
15000 की सैलरी के लिए हजारों पोस्ट ग्रेजुएट: एजेंसी के अनुसार संविदा पर सफाई कर्मचारी बनने के लिए करीब 39,990 ग्रेजुएट और 6,112 से अधिक पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने आवेदन किया है. इनके अलावा 12वीं कक्षा पास कुल 117,144 युवाओं ने भी फॉर्म भरा है.
सरकारी विभाग, बोर्ड व निगम में होगी तैनाती: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अनुसार एजेंसी सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में संविदा पर सफाई कर्मचारी नियुक्त करती है. इन सफाई कर्मचारियों को जिन्हें 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता है. इन सफाई कर्मचारियों को सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, इमारतों में साफ-सफाई, झाड़ू लगाने व कचरा उठाने का काम करना होता है.
प्रदेश में बढ़ी बेरोजगारी दर: केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार साल 2024 में हरियाणा में बेरोजगारी दर बढ़ी है. 16 अगस्त को जारी पीरियाडिक लेबर फोर्स सर्वे के अनुसार हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में 15-29 वर्ष आयु के लोगों में बेरोजगारी दर अप्रैल से जून 2024 की तिमाही में बढ़कर 11.2% तक पहुंची. जबकि साल की पहली तिमाही, जनवरी-मार्च में बेरोजगारी 9.5% थी. 15 से 29 वर्ष की आयु की महिलाओं की बेरोजगारी दर भी जनवरी-मार्च में 13.9% की तुलना में अप्रैल-जून में बढ़कर 17.2% हो गई. शहरी क्षेत्रों में सभी आयु समूहों की बेरोजगारी दर भी बढ़ी है.
नौकरी के इच्छुक युवाओं की बढ़ रही संख्या: प्रदेश में सरकारी, गैर सरकारी, संविदा पर नौकरी लगने के इच्छुक युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के पास नौकरी के इच्छुक लोगों की कुल संख्या 449429 हो चुकी है. जबकि पंजीकृत नियोक्ता की संख्या 9576 है. HKRN द्वारा साल भर अलग अलग योजनाओं के तहत और विभागों के विभिन्न पदों के लिए युवाओं से आवेदन मांगे जाते हैं.