रायपुर: गुरुवार की शाम मॉनसून की पहली बारिश लोगों के लिए राहत बनकर बरसी. शाम से ही काले काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया. तेज हवाओं के साथ बारिश जो बारिश शुरु हुई वो करीब आधे घंटे तक जारी रही. रायपुर सहित कई जिलों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. लंबे वक्त से लोग मॉनसून के आने का इंतजार कर रहे थे. हालाकि इसे प्री मॉनसून की बारिश कहा जा रहा है लेकिन ये मॉनसून के आने की सूचना दे चुका है.
जमकर बरसे बदरा: सुबह से ही बादलों की आंख मिचौली लगातार जारी थी. कभी धूप निकलती तो कभी सूरज बादलों में छिप जाता. लोगों को लग रहा था कि कभी भी आज बारिश हो सकती है. मौसम का मिजाज जैसे ही शाम में बदला गर्मी का पारा नीचे आ गया. हवा में नमी होने के चलते लोगों ने राहत की सांस ली. मॉनसून की पहली बारिश है लिहाजा अभी लोगों को उमस से राहत नहीं मिल पाएगी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले चार से पांच दिनों में कई जिलों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग का भी कहना है कि प्री मॉनसून की एंट्री से साफ हो गया है कि आने वाले एक हफ्ते के भीतर मॉनसून जोर पकड़े लेगा. मंगलवार को ही सीएम विष्णु देव साय ने जशपुर के बगिया में अपने पैतृक जमीन पर धान के बीच रोपे थे. मॉनसून के आगमन से पहले हर साल विष्णु देव साय अपने खेतों में धान का बीज लगाते हैं.