चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून दस्तक दे चुका है. एक तरफ बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो दूसरी तरफ जलभराव से काफी परेशानी भी हुई है. इस बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 2 से 6 जुलाई तक हरियाणा मौसम अपडेट जारी किया है. तीन जुलाई यानी आज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और चार से 6 जुलाई के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में हरियाणा में झमाझम बारिश होगी.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक हिसार, जींद, फतेहाबाद, अंबाला, पंचकूला में बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते हरियाणा में बाढ़ से हालात बने हुए हैं. गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे जिलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :03/07/2024 06:11:2) हिसार, जींद, फतेहाबाद, अंबाला, पंचकुला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/xLDPOjo3HR
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 3, 2024
हरियाणा मौसम अपडेट: चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश महेंद्रगढ़ में 49.5 एमएम हुई. इसके अलावा महेंद्रगढ़, यमुनानगर और सोनीपत में 16.0 एमएम बारिश हुई. सिरसा और करनाल में 9.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. मंगलवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस सिरसा में दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस सोनीपत में दर्ज किया गया.
6 जुलाई तक बारिश का अलर्ट: चंडीगढ़ मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आने वाले एक हफ्ते तक लगातार उत्तर भारत में बादल छाए रहेंगे. वहीं हरियाणा के उत्तरी इलाके आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना है. बुधवार को चंडीगढ़ के हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ दिनभर बादल छाए रहने से हुमस बनी रह सकती है. जिसके चलते लोगों को गर्मी का एहसास होता रहेगा.