रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में सुबह बारिश के बाद धूप निकल आया, लेकिन कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी: प्रदेश के दुर्ग, गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगाांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी, बस्तर, कोंडागाांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस बीच बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ सकती है. सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो सकती है. यातायात प्रभावित हो सकता है.
छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे अधिकांश स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद मानसून की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है. 26 जून से प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है. इस बीच कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. अगले कुछ दिनों तक गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी की जरूरत है. - गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक
बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज: रायपुर मौसम विभाग की मानें तो मानसून को सरगुजा संभाग तक पहुंचने में अभी 2-3 दिन का समय लग सकता है. प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है. इस वजह से कई जिलों के अधिकतम तापमान में भी 5 से 7 डिग्री तक गिरावट आई है.