चंडीगढ़ : हरियाणा में लोग पिछले काफी समय से उमस भरी चिपचिपाती गर्मी से परेशान थे लेकिन आज का दिन हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया. पहले से जताए गए अनुमान के मुताबिक अंबाला, भिवानी समेत कई जिलों में बारिश हुई है और लोगों को गर्मी से निजात मिली है.
हरियाणा में मानसून हुआ एक्टिव : हरियाणा में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो चुका है. आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. अंबाला, भिवानी, चंडीगढ़, पंचकूला, गुहला चीका समेत कई जगहों पर बारिश हुई और लोगों को राहत मिली है. पंचकूला में आज सुबह जब लोगों ने आंखें खोली तो वहां बारिश हो रही थी और दोपहर 12 बजे तक बारिश का सिलसिला चलता रहा. वहीं अंबाला शहर में भारी बारिश हुई और कई जगहों पर जलभराव तक देखने को मिला और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
भिवानी में भी झमाझम बरसात : गुहला चीका में भी कुछ इसी तरह के हालात रहे और जलभराव से लोगों को परेशानी हुई. भिवानी शहर की बात करें तो यहां पर दोपहर के बाद बारिश देखने को मिली है. भिवानी में काफी अरसे से लगातार गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा था. बारिश से न केवल आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि फसलों को भी फायदा होगा. वहीं शहर में कई जगहों पर लोगों को जलभराव के हालात से दो-चार होना पड़ा.
बारिश को लेकर चेतावनी जारी : वहीं बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान छा गई क्योंकि पिछले कई दिनों से बारिश ना होने के चलते धान की रोपाई प्रभावित हो रही थी. पिछले 24 घंटे में चंडीगढ़ में भी बारिश देखने को मिली है. वहीं मौसम विभाग ने आज और कल बारिश को लेकर कई जिलों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, यमुनानगर, रोहतक, सोनीपत, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला में आकाशीय बिजली समेत बारिश की संभावना जताई गई है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :17/07/2024 12:27:2) भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, यमुनानगर, रोहतक, सोनीपत, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/759KwgtdYH
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 17, 2024
WEATHER WARNING #PUNJAB #HARYANA DISTRICTWISE DATED 17-07-2024 https://t.co/2m5jzpaj5t https://t.co/hLrdjN9zLJ pic.twitter.com/aE2snXmEuE
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 17, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के अस्पताल में घिनौना कांड, कजाकिस्तान की महिला से हो गया रेप
ये भी पढ़ें : "अफेयर" में बीवी ने कर डाला मर्डर, चुन्नी से गला घोंटकर पति की हत्या, "कसम" से हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ ने क्रेज़ी किया रे...भगवान की तरह पूजा करते हैं दीवाने दंपति, फोटोज़ से सजा रखा है घर, धूमधाम से मनाते हैं जन्मदिन