ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर युवक का नाम और धर्म बदलकर किया पोस्ट, लोगों ने की कार्रवाई की मांग - Molestation case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 8:16 PM IST

कुचामनसिटी में एक युवक द्वारा लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है. छेड़छाड़ के आरोपी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अलग-अलग आईडी से की गई पोस्ट में नाम और धर्म बदला गया है. इस पर लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.

Molestation case
सोशल मीडिया पर गलत जानकारी की शिकायत (ETV Bharat Kuchamancity)

कुचामनसिटी : तीन दिन पहले कुचामन सिटी में ई-मित्र संचालक पर कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने मामला सामने आया था. इसके बाद छात्राओं ने ई-मित्र संचालक से मारपीट की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन अब इस मामले को सोशल मीडिया पर कुछ और ही रंग दे दिया गया है. सोशल मीडिया पर आरोपी युवक का नाम और धर्म बदलकर पोस्ट किया गया है, इससे नाराज लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा जिला ने बताया कि कुचामन के एक प्रकरण का सोशल मीडिया पर पर नाम और धर्म बदलकर पोस्ट करने की जानकारी मिली है. मामले को जिले के साइबर विशेषज्ञों की टीम के पास भेज दिया गया है. जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि डीडवाना कुचामन जिले में कौमी एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अलग-अलग आईडी से की गई पोस्ट में घटना का वीडियो अपलोड करते हुए आरोपी दुकानदार का नाम और धर्म बदला गया है.

इसे भी पढ़ें- राजसमंद में महिला टीचर से छेड़छाड़ के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Lady Teacher Molestation Case

मामला सामने आने के बाद लोगों ने इसे धार्मिक वैमनस्यता बढ़ाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया है. स्थानीय निवासी अब्बास खान ने इस तरह की पोस्ट करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. मंगलवार को बड़ी तादाद में लोगों ने पुलिस थाना कुचामनसिटी पहुंचकर डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

कुचामनसिटी : तीन दिन पहले कुचामन सिटी में ई-मित्र संचालक पर कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने मामला सामने आया था. इसके बाद छात्राओं ने ई-मित्र संचालक से मारपीट की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन अब इस मामले को सोशल मीडिया पर कुछ और ही रंग दे दिया गया है. सोशल मीडिया पर आरोपी युवक का नाम और धर्म बदलकर पोस्ट किया गया है, इससे नाराज लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा जिला ने बताया कि कुचामन के एक प्रकरण का सोशल मीडिया पर पर नाम और धर्म बदलकर पोस्ट करने की जानकारी मिली है. मामले को जिले के साइबर विशेषज्ञों की टीम के पास भेज दिया गया है. जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि डीडवाना कुचामन जिले में कौमी एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अलग-अलग आईडी से की गई पोस्ट में घटना का वीडियो अपलोड करते हुए आरोपी दुकानदार का नाम और धर्म बदला गया है.

इसे भी पढ़ें- राजसमंद में महिला टीचर से छेड़छाड़ के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Lady Teacher Molestation Case

मामला सामने आने के बाद लोगों ने इसे धार्मिक वैमनस्यता बढ़ाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया है. स्थानीय निवासी अब्बास खान ने इस तरह की पोस्ट करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. मंगलवार को बड़ी तादाद में लोगों ने पुलिस थाना कुचामनसिटी पहुंचकर डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.