ETV Bharat / state

पाई-पाई कर्ज में डूबी मोहन सरकार ने ठाना, लाडली बहना को मालदार है बनाना, अब ऐसे मिलेंगे 3 हजार हर माह - Mohan Yadav Ladli Behna Fund - MOHAN YADAV LADLI BEHNA FUND

मध्य प्रदेश में कर्ज को बोझ को देखते हुए मोहन सरकार ने साव सौ योजनाओं की फंडिंग रोक दी है. जिसके बाद एमपी की महत्वपूर्ण लाड़ली बहना योजना के बंद होने को लेकर कयास शुरू हो गए हैं. जबकि बीजेपी का कहना है कि वे यह योजना बंद नहीं करेंगे बल्कि जल्द ही बहनों को वादे के मुताबिक 3000 रुपए भी दिए जाएंगे. =

MOHAN YADAV GOVT SCHEME FUND CRIRIS
मोहन यादव देंगे लाड़ली बहना को हर महीने 3 हजार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 9:39 AM IST

भोपाल। 2023 के विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित हुई लाड़ली बहना योजना बजट के लिहाज से सरकार के गले की हड्डी बेशक बन गई हो, लेकिन एमपी में मोहन सरकार लाड़ली बहनों के खाते में जाने वाली इस राशि का फ्लो बनाए रखने एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. मौजूदा वित्तीय वर्ष में जब सरकार 4 लाख 18 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज ले चुकी है. ऐसे में जब वित्त विभाग की मंजूरी के बिना कई योजनाओं की फंडिंग रोके जाने की खबर है. आखिर क्या वजह है कि लाड़ली बहना योजना को इस दायरे से बाहर रखा गया है.

MADHYA PRADESH DEBT CRISI
लाड़ली बहना योजना नहीं होगी बंद (ETV Bharat)

क्यों सरकार हर हाल में रखेगी लाड़लियों का ख्याल

एमपी में लाड़ली बहना योजना में जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन है. उनकी संख्या एक करोड़ 29 लाख के करीब है. यानि हर महीने एक करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में सरकार को 1250 रुपए की धनराशि डालनी है. सवाल ये है कि पहले ही इस वित्तीय वर्ष चार करोड़ अठारह लाख से ज्यादा का कर्ज ले चुकी मोहन यादव सरकार इस योजना को आगे कैसे और क्यों जारी रख पाएगी. राजनीतिक जानकार प्रकाश भटनागर कहते हैं 'महिला वोटर अब एमपी में बीजेपी का वोटर हो चुका है. 2008 से अब तक के नतीजे देख लीजिए. यहां तक कि जब 2018 में सत्ता परिवर्तन हुआ. उस दौर में भी महिला वोटर ने अपना जनादेश उस ढंग से नहीं बदला था.

फिर 2023 के चुनाव में तो सेहरा ही उनके सिर पर बंधा. तो पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की राह मजबूत करने वाली महिला वोटर का जोखिम पार्टी नहीं लेगी, बल्कि इस बार तो इस रिश्ते को मजबूत करने के लिए मोहन सरकार ने फैसला लिया है कि हर एक जनप्रतिनिधि रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाएगा. तो पहले विधानसभा फिर लोकसभा में जो महिला वोटर गेमचेंजर रहीं, उस महिला वोटर को पार्टी आसानी से छोड़ने वाली नहीं है.'

LADLI BEHNA WILL GET 3 THOUSAND
लाड़ली बहना योजना में जल्द मिलेंगे 3 हजार रुपए (ETV Bharat)

कब से मिलेंगे लाड़ली बहनों को तीन हजार

इस बार रक्षाबंधन के मौके पर डॉ मोहन यादव की सरकार लाड़ली बहनाओं को 1250 रुपए की राशि से अतिरिक्त 250 की राशि और देने जा रही है, मतलब दोनों को मिलाकर 1500 रुपए इस बार लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे, लेकिन एमपी में मोहन यादव सरकार का पहला बजट पेश होने के बाद से एक सवाल उठ रहा है कि लाड़ली बहनों से किया गया तीन हजार मासिक का वादा कब पूरा होगा.

11
1 (1)

यहां पढ़ें...

मोहन यादव का है कहना, बैंक अकाउंट चेक करती रहें लाड़ली बहना, बरसेगा राखी सावन का धन

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बताया कब से आयेगा लाड़ली बहनों के खाते में 3 हजार, क्या बंद होने जा रही है योजना

एमपी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कहते हैं 'प्रदेश की लाड़ली बहनों से बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जो वादा किया था. उसे सरकार हर हाल में पूरा कर रही है. मोहन यादव सरकार की प्रदेश की बहनों के लिए प्रतिबद्धता है ये कि प्रदेश की हर एक लाड़ली बहना रक्षाबंधन का त्योहार खुशी के साथ मनाए. उसके चेहरे पर मुस्कान आए. इसके लिए इस बार लाड़ली बहना की राशि बढ़ाकर 1500 की जा रही है. जहां तक राशि दोगुनी किए जाने का प्रश्न है. पांच साल का कार्यकाल है. प्रतीक्षा कीजिए मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहनों से जो वादा किया वो हर वादा पूरा होगा.'

भोपाल। 2023 के विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित हुई लाड़ली बहना योजना बजट के लिहाज से सरकार के गले की हड्डी बेशक बन गई हो, लेकिन एमपी में मोहन सरकार लाड़ली बहनों के खाते में जाने वाली इस राशि का फ्लो बनाए रखने एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. मौजूदा वित्तीय वर्ष में जब सरकार 4 लाख 18 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज ले चुकी है. ऐसे में जब वित्त विभाग की मंजूरी के बिना कई योजनाओं की फंडिंग रोके जाने की खबर है. आखिर क्या वजह है कि लाड़ली बहना योजना को इस दायरे से बाहर रखा गया है.

MADHYA PRADESH DEBT CRISI
लाड़ली बहना योजना नहीं होगी बंद (ETV Bharat)

क्यों सरकार हर हाल में रखेगी लाड़लियों का ख्याल

एमपी में लाड़ली बहना योजना में जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन है. उनकी संख्या एक करोड़ 29 लाख के करीब है. यानि हर महीने एक करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में सरकार को 1250 रुपए की धनराशि डालनी है. सवाल ये है कि पहले ही इस वित्तीय वर्ष चार करोड़ अठारह लाख से ज्यादा का कर्ज ले चुकी मोहन यादव सरकार इस योजना को आगे कैसे और क्यों जारी रख पाएगी. राजनीतिक जानकार प्रकाश भटनागर कहते हैं 'महिला वोटर अब एमपी में बीजेपी का वोटर हो चुका है. 2008 से अब तक के नतीजे देख लीजिए. यहां तक कि जब 2018 में सत्ता परिवर्तन हुआ. उस दौर में भी महिला वोटर ने अपना जनादेश उस ढंग से नहीं बदला था.

फिर 2023 के चुनाव में तो सेहरा ही उनके सिर पर बंधा. तो पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की राह मजबूत करने वाली महिला वोटर का जोखिम पार्टी नहीं लेगी, बल्कि इस बार तो इस रिश्ते को मजबूत करने के लिए मोहन सरकार ने फैसला लिया है कि हर एक जनप्रतिनिधि रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाएगा. तो पहले विधानसभा फिर लोकसभा में जो महिला वोटर गेमचेंजर रहीं, उस महिला वोटर को पार्टी आसानी से छोड़ने वाली नहीं है.'

LADLI BEHNA WILL GET 3 THOUSAND
लाड़ली बहना योजना में जल्द मिलेंगे 3 हजार रुपए (ETV Bharat)

कब से मिलेंगे लाड़ली बहनों को तीन हजार

इस बार रक्षाबंधन के मौके पर डॉ मोहन यादव की सरकार लाड़ली बहनाओं को 1250 रुपए की राशि से अतिरिक्त 250 की राशि और देने जा रही है, मतलब दोनों को मिलाकर 1500 रुपए इस बार लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे, लेकिन एमपी में मोहन यादव सरकार का पहला बजट पेश होने के बाद से एक सवाल उठ रहा है कि लाड़ली बहनों से किया गया तीन हजार मासिक का वादा कब पूरा होगा.

11
1 (1)

यहां पढ़ें...

मोहन यादव का है कहना, बैंक अकाउंट चेक करती रहें लाड़ली बहना, बरसेगा राखी सावन का धन

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बताया कब से आयेगा लाड़ली बहनों के खाते में 3 हजार, क्या बंद होने जा रही है योजना

एमपी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कहते हैं 'प्रदेश की लाड़ली बहनों से बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जो वादा किया था. उसे सरकार हर हाल में पूरा कर रही है. मोहन यादव सरकार की प्रदेश की बहनों के लिए प्रतिबद्धता है ये कि प्रदेश की हर एक लाड़ली बहना रक्षाबंधन का त्योहार खुशी के साथ मनाए. उसके चेहरे पर मुस्कान आए. इसके लिए इस बार लाड़ली बहना की राशि बढ़ाकर 1500 की जा रही है. जहां तक राशि दोगुनी किए जाने का प्रश्न है. पांच साल का कार्यकाल है. प्रतीक्षा कीजिए मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहनों से जो वादा किया वो हर वादा पूरा होगा.'

Last Updated : Jul 30, 2024, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.