भोपाल: नए साल की शुरुआत के साथ मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को नए साल में नई सौगात मिल सकती है. असल में मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना को लेकर ये कहा जाता रहा है कि इस योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर 3 हजार से 5 हजार रुपए मासिक की जा सकती है. खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसी महीने बुधनी के उपचुनाव में चुनावी सभा में ये कहा था कि ये राशि बढ़कर 3 हजार और 5 हजार तक जाएगी. माना जा रहा है कि नए साल में सरकार राशि बढ़ाने पर विचार कर सकती है. 2025 में लाड़ली बहनों को इसका लाभ मिल सकता है.
2025 में मिल सकता है लाड़ली बहनों को तोहफा
असल में लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाए जाने का वादा तो बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव के दौरान ही कर दिया गया था, लेकिन वादे को अमल में लाने की शुरुआत 1250 की राशि के साथ हुई है. ये सवाल बना रहा कि क्या वादे के अनुसार ये राशि मासिक तीन हजार की किश्त तक पहुंचेगी. सरकार का पहला साल पूरा होने के पहले ही बुधनी विधानसभा उपचुनाव में सीएम डॉ मोहन यादव ने ये संकेत तो दिए हैं कि सरकार ने जो कहा है उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध भी है.
बुधनी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि 'एक तरफ कांग्रेस ये दुष्प्रचार करती रही कि बीजेपी की सरकार आते ही ये योजना बंद कर दी जाएगी, लेकिन हम तो लगातार अपनी बहनों से किया गया वादा पूरा कर रहे हैं. 1250 से शुरुआत की है और बढ़ाकर ये राशि तीन हजार और फिर पांच हजार तक जाएगी.' सीएम डॉ मोहन यादव के इस बयान के बाद से ही ये चर्चा चल पड़ी कि क्या नए वर्ष 2025 में डॉ मोहन यादव की सरकार लाड़ली बहनों को ये सौगात दे सकती है.
लाड़ली बहनों के खाते में कब आएंगे 3 हजार
जिस तरह से सीएम डॉ मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों के खाते में 3 हजार से 5 हजार की मासिक किश्त देने का वायदा किया है. सवाल उठ रहा है कि ये राशि कब तक आएगी. बीजेपी के मीडिया विभाग प्रमुख आशीष अग्रवाल कहते हैं, 'मोहन यादव सरकार लाड़ली बहनों के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने अब तक जो कहा है वो किया है. आगे भी सरकार वचनबद्ध है. लाड़ली बहनें बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में हैं.
- 10 नवंबर को नहीं मिलेगी लाड़ली बहनों को 18वीं किस्त, मोहन यादव ने लिया नया फैसला
- लाड़ली बहनों को मिलेगा भाई दूज पर गिफ्ट! मोहन यादव का लाड़ली बहना योजना किस्त बढ़ाने का है प्लान
25 हजार करोड़ से ज्यादा लाड़लियों पर खर्च
विधानसभा चुनाव के पहले 2023 के जून महीने से जब इस योजना की शुरुआत की गई थी. तब राशि 1 हजार थी. जो पात्र 1 लाख 31 हजार को दिए जा रहे थे. फिर अक्टूबर में ये राशि बढ़ा दी गई. 1250 राशि किए जाने के बाद अक्टूबर 2024 तक लाड़ली बहनों को 1 लाख 29 हजार महिलाओं को ये धनराशि भेजी गई है. और बीते अक्टूबर तक का जो आंकड़ा है तो करीब 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बहनो के खाते में डाली जा चुकी है.