ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विवेक शर्मा चुनाव जीतने के बाद परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माता चिंतपूर्णी के दरबार पैदल यात्रा पर निकले. इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में जनता ने धनबल की बजाए जनबल पर विश्वास व्यक्त किया है. अब विधानसभा क्षेत्र का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है.
सुबह 4 बजे शुरू की पैदल यात्रा
जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विवेक शर्मा वीरवार सुबह करीब 4 बजे अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माता चिंतपूर्णी के दरबार पैदल यात्रा के लिए निकले. इस अवसर पर माता की जय-जयकार करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समूचे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर विवेक शर्मा का स्वागत किया. इस दौरान चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर विवेक शर्मा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया.
पार्टी टिकट और जीत मिलने के लिए मांगी थी मन्नत
कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि उन्होंने उपचुनाव में पार्टी का टिकट और जीत मिलने के लिए माता के दरबार में मन्नत मांगी थी. अब मन्नत पूरी होने पर वो अपने परिवार और कांग्रेस परिवार के साथ माता चिंतपूर्णी के दरबार में आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में लोगों ने धनबल के खिलाफ मतदान करते हुए जनबल पर विश्वास व्यक्त किया है. यही विश्वास क्षेत्र के विकास में अब उनकी ताकत बनेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की योजनाएं हिमाचल प्रदेश को विकास के शिखर तक ले जाने वाली है और इन योजनाओं को अब मजबूती के साथ प्रदेश भर में अमली जामा पहनाया जाएगा.
ये भी पढे़ं: बच गई सरकार...जनता ने नहीं धोया बगावत का 'कलंक', एक की जमानत हो गई जब्त