जयपुर. हवामहल विधानसभा से विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य को सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं. स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों के संबंध में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से मुलाकात की. पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करके सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों को लेकर अवगत कराया. बालमुकुंदाचार्य ने कमिश्नर को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
असामाजिक तत्वों को बख्सा नहीं जाएगा : विधायक ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से लगातार सोशल मीडिया पर धमकी भरे कमेंट्स आ रहे हैं. जयपुर में चौड़ा रास्ता स्थित एक दीवार पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे देखे थे. साथ ही लिखा था कि पंजाब को अलग किया जाए, जब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्सा नहीं जाएगा तो इसके बाद सोशल मीडिया पर अनगिनत गालियां और धमकियां मिलने लगीं. देश और विदेश से इस तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. इस संबंध में लिखित तौर पर पुलिस प्रशासन को अवगत करवाने के लिए आए हैं. इस संबंध में कमिश्नर को शिकायत दी है. पिछली बार भी शिकायतें दी गई थी.
पढे़ं. राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी, SP ने कही ये बड़ी बात
भारत और राजस्थान में विकास हुआ: उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में कई कांड हुए. असामाजिक तत्व देश का माहौल खराब कर रहे हैं. इनका कोई धर्म नहीं है. कश्मीर में भी इसी तरह जयपुर से घूमने गए लोगों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में पर्यटन बढ़ गया है, लेकिन ऐसे लोग दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. भारत और राजस्थान सुख-शांति और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है. देश में आतंकवाद कम हो गया है. देश का तिरंगा पूरी दुनिया में वर्ल्ड लीडर बनकर निकला है.
दीवारों पर लिखे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे : राजधानी जयपुर में चौड़ा रास्ता स्थित एसबीआई बैंक की दीवारों पर असामाजिक तत्वों की ओर से पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने का मामला सामने आया है. दीवारों पर लिखे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने आक्रोश जताया है. चौड़ा रास्ता से गुजरते समय बालमुकुंदाचार्य की नजर दीवारों पर पड़ी, तो एसबीआई बैंक की दीवार पर चार-पांच जगह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थे. उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि देश में इस तरह भारत विरोधी कृत्य करने वालों का कोई स्थान नहीं है, जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं. रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी, समर्थकों ने SP को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा देने की मांग