दुर्ग: चरणदास महंत के हेट स्पीच पर सियासी संग्राम जारी है.बीजेपी नेता महंत के बयान पर विरोध जता रहे हैं. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भी महंत के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि, "मैं नाई समाज का हूं. हमारे समाज के लोग महंत के बयान से आहत हैं. अब कोई नाई चरणदास महंत के बाल और दाढ़ी नहीं काटेगा. उनके घर की महिलाएं भी ब्यूटी पार्लर नहीं जा पाएंगी."
रिकेश सेन ने की निंदा: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के पीएम नरेंद्र मोदी को लाठी मारने वाले बयान पर बीजेपी लगातार विरोध जता रही है. वैशाली नगर के बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने कहा कि, "कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम देश के प्रधानमंत्री ने किया, नाई समाज की चिंता की. भारतीय जनता पार्टी में नाई समाज का पहला विधायक मैं हूं. मोदी जी के व्यक्तित्व पर जिस तरह महंत जी ने बयान दिया है. वो निंदनीय हैं.
मैं महंत को बड़ा नेता मानता था. महंत ने कहा कि मोदीजी के सिर पर मार कर चीन भेजना है. यानी कि महंत जी मोदी जी की हत्या करना चाहते हैं?अब नाई समाज ना तो उनके बाल और दाढ़ी काटेगा. बल्कि उनके घर की महिलाएं भी ब्यूटी पार्लर नहीं जा पाएगी.- रिकेश सेन, विधायक, वैशाली नगर
चरणदास महंत का विवादित बयान: चरणदास महंत ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की चुनावी सभा को राजनांदगांव में संबोधित किया था. इस दौरान महंत ने पीएम मोदी का सिर फोड़ कर चीन भेजने की बात कही. महंत के इसी बयान पर बीजेपी नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने महंत के बयान को लेकर "मैं भी मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार" अभियान छेड़ दिया है.