ETV Bharat / state

चरणदास के हेट स्पीच से नाई समाज नाराज, कहा- नहीं काटेंगे महंत की दाढ़ी और बाल - Charandas Mahant hate speech - CHARANDAS MAHANT HATE SPEECH

CHARANDAS MAHANT HATE SPEECH छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि नाई समाज के लोग महंत के बाल और दाढ़ी नहीं काटेंगे.

Charandas Mahant hate speech
महंत के हेट स्पीच पर सियासी उबाल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 4, 2024, 5:46 PM IST

विधायक रिकेश सेन का महंत के बयान पर रिएक्शन

दुर्ग: चरणदास महंत के हेट स्पीच पर सियासी संग्राम जारी है.बीजेपी नेता महंत के बयान पर विरोध जता रहे हैं. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भी महंत के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि, "मैं नाई समाज का हूं. हमारे समाज के लोग महंत के बयान से आहत हैं. अब कोई नाई चरणदास महंत के बाल और दाढ़ी नहीं काटेगा. उनके घर की महिलाएं भी ब्यूटी पार्लर नहीं जा पाएंगी."

रिकेश सेन ने की निंदा: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के पीएम नरेंद्र मोदी को लाठी मारने वाले बयान पर बीजेपी लगातार विरोध जता रही है. वैशाली नगर के बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने कहा कि, "कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम देश के प्रधानमंत्री ने किया, नाई समाज की चिंता की. भारतीय जनता पार्टी में नाई समाज का पहला विधायक मैं हूं. मोदी जी के व्यक्तित्व पर जिस तरह महंत जी ने बयान दिया है. वो निंदनीय हैं.

मैं महंत को बड़ा नेता मानता था. महंत ने कहा कि मोदीजी के सिर पर मार कर चीन भेजना है. यानी कि महंत जी मोदी जी की हत्या करना चाहते हैं?अब नाई समाज ना तो उनके बाल और दाढ़ी काटेगा. बल्कि उनके घर की महिलाएं भी ब्यूटी पार्लर नहीं जा पाएगी.- रिकेश सेन, विधायक, वैशाली नगर

चरणदास महंत का विवादित बयान: चरणदास महंत ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की चुनावी सभा को राजनांदगांव में संबोधित किया था. इस दौरान महंत ने पीएम मोदी का सिर फोड़ कर चीन भेजने की बात कही. महंत के इसी बयान पर बीजेपी नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने महंत के बयान को लेकर "मैं भी मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार" अभियान छेड़ दिया है.

पीएम का सर फोड़ने वाले बयान से पलटे महंत, कहा- "मेरी बातों का अर्थ वैसा नहीं था, बुरा लगा हो तो खेद प्रकट करता हूं" - Charandas Mahant Hate Speech
मोदी के खिलाफ महंत के बयान को बीजेपी ने बनाया चुनावी हथियार, मैं भी मोदी का परिवार, पहला डंडा मुझे मारो से किया वार - Charandas Mahant Hate Speech
मैं हूं मोदी का परिवार,पहली लाठी मुझे मारो नारे के साथ बीजेपी हुई आक्रमक, महंत के खेद जताने का भी नहीं हुआ असर - Lok Sabha Election 2024

विधायक रिकेश सेन का महंत के बयान पर रिएक्शन

दुर्ग: चरणदास महंत के हेट स्पीच पर सियासी संग्राम जारी है.बीजेपी नेता महंत के बयान पर विरोध जता रहे हैं. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भी महंत के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि, "मैं नाई समाज का हूं. हमारे समाज के लोग महंत के बयान से आहत हैं. अब कोई नाई चरणदास महंत के बाल और दाढ़ी नहीं काटेगा. उनके घर की महिलाएं भी ब्यूटी पार्लर नहीं जा पाएंगी."

रिकेश सेन ने की निंदा: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के पीएम नरेंद्र मोदी को लाठी मारने वाले बयान पर बीजेपी लगातार विरोध जता रही है. वैशाली नगर के बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने कहा कि, "कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम देश के प्रधानमंत्री ने किया, नाई समाज की चिंता की. भारतीय जनता पार्टी में नाई समाज का पहला विधायक मैं हूं. मोदी जी के व्यक्तित्व पर जिस तरह महंत जी ने बयान दिया है. वो निंदनीय हैं.

मैं महंत को बड़ा नेता मानता था. महंत ने कहा कि मोदीजी के सिर पर मार कर चीन भेजना है. यानी कि महंत जी मोदी जी की हत्या करना चाहते हैं?अब नाई समाज ना तो उनके बाल और दाढ़ी काटेगा. बल्कि उनके घर की महिलाएं भी ब्यूटी पार्लर नहीं जा पाएगी.- रिकेश सेन, विधायक, वैशाली नगर

चरणदास महंत का विवादित बयान: चरणदास महंत ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की चुनावी सभा को राजनांदगांव में संबोधित किया था. इस दौरान महंत ने पीएम मोदी का सिर फोड़ कर चीन भेजने की बात कही. महंत के इसी बयान पर बीजेपी नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने महंत के बयान को लेकर "मैं भी मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार" अभियान छेड़ दिया है.

पीएम का सर फोड़ने वाले बयान से पलटे महंत, कहा- "मेरी बातों का अर्थ वैसा नहीं था, बुरा लगा हो तो खेद प्रकट करता हूं" - Charandas Mahant Hate Speech
मोदी के खिलाफ महंत के बयान को बीजेपी ने बनाया चुनावी हथियार, मैं भी मोदी का परिवार, पहला डंडा मुझे मारो से किया वार - Charandas Mahant Hate Speech
मैं हूं मोदी का परिवार,पहली लाठी मुझे मारो नारे के साथ बीजेपी हुई आक्रमक, महंत के खेद जताने का भी नहीं हुआ असर - Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.