ETV Bharat / state

अपने कद के अनुसार ही बयानबाजी करें पूर्व विधायक राजेंद्र राणा: MLA रंजीत राणा - Ranjit Rana Targets Rajinder Rana

MLA Ranjit Rana Targets Former MLA Rajinder Rana: सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के बयानों पर विधायक रंजीत राणा ने पलटवार किया है. रंजीत राणा ने पूर्व विधायक को अपने कद के अनुसार बयानबाजी करने की नसीहत दे डाली है. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा को अपने क्षेत्र के बारे में बोलना चाहिए.

MLA Ranjit Rana Targets Former MLA Rajinder Rana
राजेंद्र राणा पर विधायक रंजीत राणा का पलटवार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 9:39 AM IST

रंजीत राणा, विधायक, सुजानपुर (ETV Bharat)

हमीरपुर: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा द्वारा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जुबानी हमला बोलने के बाद अब सुजानपुर के विधायक रंजीत राणा ने पलटवार किया है. विधायक रंजीत राणा ने कहा, "पूर्व विधायक राजेंद्र राणा अपने कद के अनुसार ही बयानबाजी करें. वो पहले भी प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते आए हैं और अब मुख्यमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं. उन्हें अपने क्षेत्र के बारे में ही बोलना चाहिए."

विधायक रंजीत राणा ने राजेंद्र राणा पर तंज कसते हुए कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक के पास अभी ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने अपने ऊपर ऐसे ही पूरे जिले और प्रदेश का बोझ उठा लिया है कि मैं ऐसा करने वाला हूं और मेरे संपर्क में इतने विधायक हैं. यह सब झूठा सोशा डालने के लिए और लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है.

विधायक रंजीत राणा ने कहा, "राजेंद्र राणा की राजनीति अभी जमीन में काफी नीचे चली गई है. लोगों को जो पहले झूठे आश्वासन देते थे, उनसे लोगों का पूरा भरोसा उठ गया है. अभी उन्हें जो हार मिली है, उसी की यह बौखलाहट है कि वह मीडिया में छाए रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर अपने से ऊपर वालों को टारगेट कर रहे हैं."

विधायक ने कहा कि 15 सालों से जो काम सुजानपुर में नहीं हुए हैं वह दो महीने में शुरू हो गए हैं. इनमें टौणी देवी में डिग्री कॉलेज बन रहा है. ऊटपुर में करोड़ों रुपए की आईटीआई बन रही है. सुजानपुर शहर में सामुदायिक भवन (टाउन हॉल) बन रहा है. ख्याह-धंगोटा करोड़ों रुपए की पानी की स्कीम का उद्घाटन मुख्यमंत्री जल्द करने वाले हैं. इसके अलावा लौंगणी पानी की स्कीम भी जल्द चालू होने वाली है. पांच सड़कों के काम इस टाइम सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में जोरों पर लगे हुए हैं. करोड़ों रुपए में सुजानपुर से संधोल डबल लेन सड़क बनेगी, जिसकी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और टेंडर लग चुके हैं.

हमीरपुर में बन रहे करोड़ों के प्रोजेक्ट्स

रंजीत राणा ने कहा कि यही नहीं हमीरपुर में भी विकास की कोई कमी नहीं रही है. 620 करोड़ रुपए का कैंसर अस्पताल हमीरपुर में बन रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने जहां हमीरपुर बस स्टैंड का पत्थर रखा था, बीजेपी सरकार ने इसमें एक ईंट तक नहीं लगाई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबसे पहले हमीरपुर बस स्टैंड का काम शुरू करवाया है. शहर की बिजली की तार अंडर लाइनों के टेंडर भी जल्द ही नगर परिषद में होने जा रहे हैं. इसके अलावा शहर के गांधी चौक व शौचालयों को भी सुंदर ढंग से बनाया गया है.

विधायक रंजीत राणा ने कहा, "मुख्यमंत्री एक छोटे से परिवार से निकले हुए हैं वह करोड़पति नहीं है. वो एक ईमानदार इंसान है, जो सब के बारे में सोच रहे हैं. इसलिए मेरा सुजानपुर के पूर्व विधायक से आग्रह रहेगा कि वह अपने कद के मुताबिक ही आलोचना किया करें."

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों की डीए और एरियर की मांग पर सीएम सुक्खू का बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

रंजीत राणा, विधायक, सुजानपुर (ETV Bharat)

हमीरपुर: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा द्वारा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जुबानी हमला बोलने के बाद अब सुजानपुर के विधायक रंजीत राणा ने पलटवार किया है. विधायक रंजीत राणा ने कहा, "पूर्व विधायक राजेंद्र राणा अपने कद के अनुसार ही बयानबाजी करें. वो पहले भी प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते आए हैं और अब मुख्यमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं. उन्हें अपने क्षेत्र के बारे में ही बोलना चाहिए."

विधायक रंजीत राणा ने राजेंद्र राणा पर तंज कसते हुए कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक के पास अभी ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने अपने ऊपर ऐसे ही पूरे जिले और प्रदेश का बोझ उठा लिया है कि मैं ऐसा करने वाला हूं और मेरे संपर्क में इतने विधायक हैं. यह सब झूठा सोशा डालने के लिए और लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है.

विधायक रंजीत राणा ने कहा, "राजेंद्र राणा की राजनीति अभी जमीन में काफी नीचे चली गई है. लोगों को जो पहले झूठे आश्वासन देते थे, उनसे लोगों का पूरा भरोसा उठ गया है. अभी उन्हें जो हार मिली है, उसी की यह बौखलाहट है कि वह मीडिया में छाए रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर अपने से ऊपर वालों को टारगेट कर रहे हैं."

विधायक ने कहा कि 15 सालों से जो काम सुजानपुर में नहीं हुए हैं वह दो महीने में शुरू हो गए हैं. इनमें टौणी देवी में डिग्री कॉलेज बन रहा है. ऊटपुर में करोड़ों रुपए की आईटीआई बन रही है. सुजानपुर शहर में सामुदायिक भवन (टाउन हॉल) बन रहा है. ख्याह-धंगोटा करोड़ों रुपए की पानी की स्कीम का उद्घाटन मुख्यमंत्री जल्द करने वाले हैं. इसके अलावा लौंगणी पानी की स्कीम भी जल्द चालू होने वाली है. पांच सड़कों के काम इस टाइम सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में जोरों पर लगे हुए हैं. करोड़ों रुपए में सुजानपुर से संधोल डबल लेन सड़क बनेगी, जिसकी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और टेंडर लग चुके हैं.

हमीरपुर में बन रहे करोड़ों के प्रोजेक्ट्स

रंजीत राणा ने कहा कि यही नहीं हमीरपुर में भी विकास की कोई कमी नहीं रही है. 620 करोड़ रुपए का कैंसर अस्पताल हमीरपुर में बन रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने जहां हमीरपुर बस स्टैंड का पत्थर रखा था, बीजेपी सरकार ने इसमें एक ईंट तक नहीं लगाई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबसे पहले हमीरपुर बस स्टैंड का काम शुरू करवाया है. शहर की बिजली की तार अंडर लाइनों के टेंडर भी जल्द ही नगर परिषद में होने जा रहे हैं. इसके अलावा शहर के गांधी चौक व शौचालयों को भी सुंदर ढंग से बनाया गया है.

विधायक रंजीत राणा ने कहा, "मुख्यमंत्री एक छोटे से परिवार से निकले हुए हैं वह करोड़पति नहीं है. वो एक ईमानदार इंसान है, जो सब के बारे में सोच रहे हैं. इसलिए मेरा सुजानपुर के पूर्व विधायक से आग्रह रहेगा कि वह अपने कद के मुताबिक ही आलोचना किया करें."

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों की डीए और एरियर की मांग पर सीएम सुक्खू का बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.