ETV Bharat / state

बाघ ने महिला को बनाया निवाला तो एक्शन में आये विधायक, ऑफिसर्स के साथ की बैठक, ट्रेंकुलाइज करने के दिये निर्देश - बाघ के हमले में महिला की मौत

Jim Corbett National Park, Tiger Attacked Woman रामनगर के ढेला रेंज में बाघ ने एक महिला को निवाला बनाया. इस मामले का रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निर्देशक डॉक्टर धीरज पांडे समेत उच्च अधिकारियों को जल्द से जल्द बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के निर्देश दिए हैं. बाघ के हमले से महिला के मौते मामले में विधायक दीवान सिंह बिष्ट कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निर्देशक डॉक्टर धीरज पांडे को दिए निर्देश महिला मौत मामले में पार्क निदेशक को बुलाकर दिए ये निर्देश

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 18, 2024, 5:22 PM IST

रामनगर: शनिवार को ग्राम ढेला क्षेत्र में रहने वाली कलादेवी नाम की महिला को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया था. मामले में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कड़ा रूख इख्तयार किया है. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए अपने कार्यालय में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निर्देशक डॉक्टर धीरज पांडे को बुलाकर जल्द से जल्द बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के निर्देश दिए हैं.

दो माह में 4 लोगों को मौत के घाट उतार चुका बाघ: बता दें कि ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि पिछले करीब दो माह में गांव सांवल्दे और ढेला क्षेत्र में बाघ द्वारा चार लोगों को अपना निवाला बनाया जा चुका है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही बाघ ने जानवरों को भी अपना शिकार बनाया है. जिससे बाघ को पकड़ने के लिए ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन आज तक बाघ नहीं पकड़ा गया है.

विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने घटना पर जताया दुख: विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि बाघ द्वारा लोगों को निवाला बनाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो कि बेहद चिंता का विषय है. इस मामले में उन्होंने वन मंत्री और उच्च अधिकारियों से बातचीत की है. साथ ही इस प्रकार की घटनाएं ना हो, इसको लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. वहीं उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की है.

बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश कर रहा वन विभाग: कॉर्बेट पार्क निदेशक डॉक्टर धीरज पांडे ने कहा कि इस बाघ को पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों से अनुमति मिल चुकी है. जिससे मौके पर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए पशु चिकित्सकों की दो टीमें लगाने के साथ-साथ दो ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कल रात भी इस बाघ की मौजूदगी घटनास्थल के आसपास देखी गई है, लेकिन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ होने के कारण उसे नहीं पकड़ा जा सका.

निदेशक ने भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देने की अपील: धीरज पांडे ने कहा कि क्षेत्र में जब तक बाघ नहीं पकड़ा जाता है, तब तक प्रवेश न करें. आपातकालीन स्थिति में अगर किसी ग्रामीण को कोई दिक्कत हो तो, वह इसकी सूचना वन विभाग को दें. उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षा देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: शनिवार को ग्राम ढेला क्षेत्र में रहने वाली कलादेवी नाम की महिला को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया था. मामले में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कड़ा रूख इख्तयार किया है. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए अपने कार्यालय में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निर्देशक डॉक्टर धीरज पांडे को बुलाकर जल्द से जल्द बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के निर्देश दिए हैं.

दो माह में 4 लोगों को मौत के घाट उतार चुका बाघ: बता दें कि ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि पिछले करीब दो माह में गांव सांवल्दे और ढेला क्षेत्र में बाघ द्वारा चार लोगों को अपना निवाला बनाया जा चुका है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही बाघ ने जानवरों को भी अपना शिकार बनाया है. जिससे बाघ को पकड़ने के लिए ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन आज तक बाघ नहीं पकड़ा गया है.

विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने घटना पर जताया दुख: विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि बाघ द्वारा लोगों को निवाला बनाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो कि बेहद चिंता का विषय है. इस मामले में उन्होंने वन मंत्री और उच्च अधिकारियों से बातचीत की है. साथ ही इस प्रकार की घटनाएं ना हो, इसको लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. वहीं उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की है.

बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश कर रहा वन विभाग: कॉर्बेट पार्क निदेशक डॉक्टर धीरज पांडे ने कहा कि इस बाघ को पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों से अनुमति मिल चुकी है. जिससे मौके पर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए पशु चिकित्सकों की दो टीमें लगाने के साथ-साथ दो ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कल रात भी इस बाघ की मौजूदगी घटनास्थल के आसपास देखी गई है, लेकिन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ होने के कारण उसे नहीं पकड़ा जा सका.

निदेशक ने भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देने की अपील: धीरज पांडे ने कहा कि क्षेत्र में जब तक बाघ नहीं पकड़ा जाता है, तब तक प्रवेश न करें. आपातकालीन स्थिति में अगर किसी ग्रामीण को कोई दिक्कत हो तो, वह इसकी सूचना वन विभाग को दें. उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षा देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.