ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर ने धूमल परिवार को नीचा दिखाने के लिए राजेंद्र राणा की कराई भाजपा में एंट्री- विधायक चंद्र शेखर - MLA Chander Shekhar ON JAIRAM - MLA CHANDER SHEKHAR ON JAIRAM

कांग्रेस के कार्यकरी अध्यक्ष चंद्र शेखर ने कहा कि राजेंद्र राणा को बीजेपी शामिल करवा कर जयराम ठाकुर ने प्रेम कुमार धूमल का अपमान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

MLA Chandra Shekhar
कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक चंद्र शेखर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 7:49 PM IST

शिमला: कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद धर्मपुर के विधायक चंद्र शेखर ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लेकर पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजेंद्र राणा की भाजपा में एंट्री करके धूमल परिवार को नीचा दिखाने का प्रयास किया है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र राणा ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल को हराया था.

हिमाचल में सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की अब भाजपा में एंट्री हो गई हैं. ऐसे वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के तरफ से घोषित मुख्यमंत्री का चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल में धूल चटाने वाले राजेंद्र राणा के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद धर्मपुर के विधायक चंद्र शेखर ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लेकर पहला बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजेंद्र राणा की भाजपा में एंट्री करके धूमल परिवार को नीचा दिखाने का प्रयास किया है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र राणा ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल को हराया था. ऐसे में प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलने के बावजूद प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री बनने से चूक गए थे. जिसके बाद जयराम ठाकुर हिमाचल के 'एक्सिडेंटल चीफ मिनिस्टर' बन गए थे.

'जयराम को अचानक कैसे आई धूमल की याद'

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्र शेखर ने कहा है कि साल 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद जयराम ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने तक उनके घर नहीं गए थे, लेकिन अब सुजानपुर सीट से राजेंद्र राणा को भाजपा का टिकट मिलने पर उन्हें अचानक धूमल परिवार की याद आई है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता जयराम सरकार के कार्यकाल में धूमल और उनके परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार को भूली नहीं है. मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जयराम ठाकुर ने प्रेम कुमार धूमल के कोई काम नहीं किए और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते राजेंद्र राणा के कामों को ही प्राथमिकता देते रहे. उन्होंने कहा कि धूमल परिवार के विरोध के बावजूद राजेंद्र राणा की अब भाजपा में एंट्री हुई है. ऐसे में जयराम ठाकुर ने धूमल परिवार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है.

'जनता जानती है कि क्यों जागा धूमल प्रेम'

चंद्र शेखर ने कहा कि छह वर्षों में जयराम ठाकुर एक बार भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का हाल जानने को उनके घर नहीं गए. अब धूमल के राजनीतिक विरोधी रहे राजेंद्र राणा की भाजपा में हुई एंट्री के बाद जयराम ठाकुर का अचानक ही धूमल प्रेम जाग गया है. वहीं, पहली बाहर भाजपा छोड़ने के बाद राजेंद्र राणा ने भी 11 सालों में अपने राजनीतिक गुरु प्रेम कुमार धूमल का कदम-कदम पर अपमान किया है.

उन्होंने कहा कि अब भाजपा में शामिल होने के बाद राजेंद्र राणा फिर से मजबूरी में समीरपुर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हमीरपुर की जनता समझदार है. अब की बार लोग राजेंद्र राणा के बहकावे में नहीं आने वाले हैं. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि राणा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है. ऐसे में सुजानपुर की जनता आया राम-गया राम की राजनीति करने वाले को जनता करारा जवाब दे.

ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा और लखनपाल ने की पूर्व सीएम धूमल से मुलाकात, पैर छूकर मांगा उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद - Rana and Inder dutt met Dhumal

शिमला: कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद धर्मपुर के विधायक चंद्र शेखर ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लेकर पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजेंद्र राणा की भाजपा में एंट्री करके धूमल परिवार को नीचा दिखाने का प्रयास किया है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र राणा ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल को हराया था.

हिमाचल में सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की अब भाजपा में एंट्री हो गई हैं. ऐसे वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के तरफ से घोषित मुख्यमंत्री का चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल में धूल चटाने वाले राजेंद्र राणा के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद धर्मपुर के विधायक चंद्र शेखर ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लेकर पहला बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजेंद्र राणा की भाजपा में एंट्री करके धूमल परिवार को नीचा दिखाने का प्रयास किया है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र राणा ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल को हराया था. ऐसे में प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलने के बावजूद प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री बनने से चूक गए थे. जिसके बाद जयराम ठाकुर हिमाचल के 'एक्सिडेंटल चीफ मिनिस्टर' बन गए थे.

'जयराम को अचानक कैसे आई धूमल की याद'

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्र शेखर ने कहा है कि साल 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद जयराम ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने तक उनके घर नहीं गए थे, लेकिन अब सुजानपुर सीट से राजेंद्र राणा को भाजपा का टिकट मिलने पर उन्हें अचानक धूमल परिवार की याद आई है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता जयराम सरकार के कार्यकाल में धूमल और उनके परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार को भूली नहीं है. मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जयराम ठाकुर ने प्रेम कुमार धूमल के कोई काम नहीं किए और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते राजेंद्र राणा के कामों को ही प्राथमिकता देते रहे. उन्होंने कहा कि धूमल परिवार के विरोध के बावजूद राजेंद्र राणा की अब भाजपा में एंट्री हुई है. ऐसे में जयराम ठाकुर ने धूमल परिवार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है.

'जनता जानती है कि क्यों जागा धूमल प्रेम'

चंद्र शेखर ने कहा कि छह वर्षों में जयराम ठाकुर एक बार भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का हाल जानने को उनके घर नहीं गए. अब धूमल के राजनीतिक विरोधी रहे राजेंद्र राणा की भाजपा में हुई एंट्री के बाद जयराम ठाकुर का अचानक ही धूमल प्रेम जाग गया है. वहीं, पहली बाहर भाजपा छोड़ने के बाद राजेंद्र राणा ने भी 11 सालों में अपने राजनीतिक गुरु प्रेम कुमार धूमल का कदम-कदम पर अपमान किया है.

उन्होंने कहा कि अब भाजपा में शामिल होने के बाद राजेंद्र राणा फिर से मजबूरी में समीरपुर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हमीरपुर की जनता समझदार है. अब की बार लोग राजेंद्र राणा के बहकावे में नहीं आने वाले हैं. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि राणा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है. ऐसे में सुजानपुर की जनता आया राम-गया राम की राजनीति करने वाले को जनता करारा जवाब दे.

ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा और लखनपाल ने की पूर्व सीएम धूमल से मुलाकात, पैर छूकर मांगा उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद - Rana and Inder dutt met Dhumal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.