ETV Bharat / state

सरकार की डेढ़ साल की नाकामयाबी और पूर्व भाजपा सरकार के कार्यों पर हो रहे चुनाव: बिक्रम ठाकुर - Bikram Thakur Targets CM Sukhu - BIKRAM THAKUR TARGETS CM SUKHU

जसवां परागपुर से विधायक और देहरा चुनाव के सह प्रभारी बिक्रम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के पास अपने कार्यकाल में किए किसी काम की उपलब्धि नहीं है. सिर्फ पूर्व भाजपा सरकार के किए कामों का उद्घाटन करके अपने नाम की पट्टिका लगा कर ही खुश है.

MLA Bikram Thakur Targets CM Sukhvinder Singh Sukhu
बिक्रम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 8:28 AM IST

धर्मशाला: सरकार अपनी उपलब्धियों पर चुनाव लड़ती हैं और विपक्ष सरकार की नाकामयाबी पर, लेकिन हिमाचल में उल्टी ही गंगा बह रही है. यहां सरकार की डेढ़ साल की नाकामयाबी और पिछली भाजपा सरकार के कार्यों पर चुनाव हो रहे हैं. ये बात जसवां परागपुर से विधायक और देहरा चुनाव के सह प्रभारी बिक्रम ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास न नया बताने को कुछ है न दिखाने को कुछ है. मात्र पिछली सरकार के कामों के उद्घाटन करके अपने नाम की पट्टिका लगा कर ही सरकार खुश है.

पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि देहरा से कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश जिनका मायका मेरे विधानसभा क्षेत्र में हैं, उनसे एक ही बात पूछना चाहता हूं कि जब जसवां परागपुर में दो एसडीएम कार्यालय, एक बीडीओ ऑफिस और अनेक संस्थान जो कि जनता के हित के लिए खोले गए थे को एक झटके में बंद कर दिया तो कमलेश ठाकुर को अपने असली मायके के प्रति संवेदना नहीं उपजी थी क्या, या फिर आज सिर्फ चुनाव लड़ने की खातिर यहां पर झूठी घोषणाएं और लुभावने वादे किए जा रहे हैं.

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस की लुभावनी गारंटी का सच प्रदेश की जनता के साथ-साथ पूरा देश देख रहा है. कांग्रेस की 10 गारंटियों में मुख्यतः एक साल में एक लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का था, जिसे मुख्यमंत्री ने विधानसभा के अंदर सिरे से नकार दिया. प्रदेश की 22 लाख महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने वाली गारंटी को शर्तों में बांध इतना छोटा कर दिया कि उनके चहेतों की पत्नियों और माताओं को देकर मीडिया में झूठी वीडियो वायरल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने सच में किसी को पैसा दिया है तो उसकी जानकारी और सूचियों को सार्वजनिक करें, ताकि सभी को पता चल सके की मित्रों की सरकार ने एक बार फिर मित्रों की पत्नियों को लाभ दिया है.

पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश के लिए बल्क ड्रग फार्मा, मेडिकल डीवाइस पार्क स्वीकृत करवाया, परंतु ये सरकार उसको बनाने में भी उदासीनता दिखा रही है. मात्र जनता के छलावे के लिए किश्तों में जो चुनाव करवाए जा रहे हैं, उनको प्रभावित करने के लिए योजनाओं पर चर्चा की जा रही है और चुनाव निपट जाने पर योजनाओं को वापस ठंडे में डालकर सरकार कुंभकर्णी नींद सो जाती है. उन्होंने कहा कि जो नींद दो साल तक नहीं खुली वो अब जल्द ही खुलेगी और जनता इनको प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

ये भी पढ़ें: "सीएम सुक्खू ने सभी संस्थानों पर जड़ दिया ताला, जो अपने ससुराल का नहीं हुआ, वो देहरा का क्या होगा"

धर्मशाला: सरकार अपनी उपलब्धियों पर चुनाव लड़ती हैं और विपक्ष सरकार की नाकामयाबी पर, लेकिन हिमाचल में उल्टी ही गंगा बह रही है. यहां सरकार की डेढ़ साल की नाकामयाबी और पिछली भाजपा सरकार के कार्यों पर चुनाव हो रहे हैं. ये बात जसवां परागपुर से विधायक और देहरा चुनाव के सह प्रभारी बिक्रम ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास न नया बताने को कुछ है न दिखाने को कुछ है. मात्र पिछली सरकार के कामों के उद्घाटन करके अपने नाम की पट्टिका लगा कर ही सरकार खुश है.

पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि देहरा से कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश जिनका मायका मेरे विधानसभा क्षेत्र में हैं, उनसे एक ही बात पूछना चाहता हूं कि जब जसवां परागपुर में दो एसडीएम कार्यालय, एक बीडीओ ऑफिस और अनेक संस्थान जो कि जनता के हित के लिए खोले गए थे को एक झटके में बंद कर दिया तो कमलेश ठाकुर को अपने असली मायके के प्रति संवेदना नहीं उपजी थी क्या, या फिर आज सिर्फ चुनाव लड़ने की खातिर यहां पर झूठी घोषणाएं और लुभावने वादे किए जा रहे हैं.

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस की लुभावनी गारंटी का सच प्रदेश की जनता के साथ-साथ पूरा देश देख रहा है. कांग्रेस की 10 गारंटियों में मुख्यतः एक साल में एक लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का था, जिसे मुख्यमंत्री ने विधानसभा के अंदर सिरे से नकार दिया. प्रदेश की 22 लाख महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने वाली गारंटी को शर्तों में बांध इतना छोटा कर दिया कि उनके चहेतों की पत्नियों और माताओं को देकर मीडिया में झूठी वीडियो वायरल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने सच में किसी को पैसा दिया है तो उसकी जानकारी और सूचियों को सार्वजनिक करें, ताकि सभी को पता चल सके की मित्रों की सरकार ने एक बार फिर मित्रों की पत्नियों को लाभ दिया है.

पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश के लिए बल्क ड्रग फार्मा, मेडिकल डीवाइस पार्क स्वीकृत करवाया, परंतु ये सरकार उसको बनाने में भी उदासीनता दिखा रही है. मात्र जनता के छलावे के लिए किश्तों में जो चुनाव करवाए जा रहे हैं, उनको प्रभावित करने के लिए योजनाओं पर चर्चा की जा रही है और चुनाव निपट जाने पर योजनाओं को वापस ठंडे में डालकर सरकार कुंभकर्णी नींद सो जाती है. उन्होंने कहा कि जो नींद दो साल तक नहीं खुली वो अब जल्द ही खुलेगी और जनता इनको प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

ये भी पढ़ें: "सीएम सुक्खू ने सभी संस्थानों पर जड़ दिया ताला, जो अपने ससुराल का नहीं हुआ, वो देहरा का क्या होगा"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.