ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर बदमाशों ने मचाया आतंक, बोले- दो लाख रुपए मंथली दो वरना.... - Ruckus at Toll Plaza

Miscreants Terror On Toll Plaza, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर स्थित टोल प्लाजा पर बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही दो लाख रुपए हर महीने देने की मांग की. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Miscreants Terror On Toll Plaza
टोल प्लाजा पर तोड़ फोड़ (Etv Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 4:13 PM IST

टोल प्लाजा पर बदमाशों ने मचाया आतंक (ETV BHARAT BEHROR)

बहरोड. राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर मांडन के काठूवास टोल प्लाजा पर दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही उन्होंने टोल प्लाजा प्रबंधन से दो लाख रुपए मंथली देने की मांग की और उत्पात मचाने की धमकी भी दी. अचानक हुए इस हमले में टोल कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस दौरान टोल प्लाजा पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. रविवार को टोल प्रबंधक ने मामला दर्ज कराया है.

मांडन थाना प्रभारी बाबू लाल मीणा ने बताया कि काठूवास टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने के मामले में टोल मैनेजर नरेश ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे. टोल मैनेजर नरेश ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि हरियाणा के मनेठी और सजापुर के रहने वाले टोनी और जीतू पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे थे. 30 मई को बदमाश दो गाड़ियों में सवार होकर टोल प्लाजा पर आए और आते ही उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही दो लाख रुपए हर महीने देने की धमकी दी. बदमाशों ने कहा कि या तो पैसे दो वरना रोजाना यही हाल होगा. वारदात के बाद सभी बदमाश हरियाणा की ओर फरार हो गए. तीन दिन बाद भी बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

पढ़ें. धौलपुर-भरतपुर हाईवे के टोल प्लाजे पर तोड़फोड़, टोल के पैसे मांगने पर कर्मचारियों को पीटा

टोल कर्मी हुआ घायल : दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने आते ही टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही टोल के अंदर रखे कंप्यूटर को भी तोड़ दिया गया. इस दौरान कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया. घायल कर्मचारी को हरियाणा के रेवाड़ी में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. रविवार को माढ़न थाने में टोल प्रबंधन की ओर से नामजद रिपोर्ट मामला दर्ज कराया गया है.

टोल प्लाजा पर बदमाशों ने मचाया आतंक (ETV BHARAT BEHROR)

बहरोड. राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर मांडन के काठूवास टोल प्लाजा पर दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही उन्होंने टोल प्लाजा प्रबंधन से दो लाख रुपए मंथली देने की मांग की और उत्पात मचाने की धमकी भी दी. अचानक हुए इस हमले में टोल कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस दौरान टोल प्लाजा पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. रविवार को टोल प्रबंधक ने मामला दर्ज कराया है.

मांडन थाना प्रभारी बाबू लाल मीणा ने बताया कि काठूवास टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने के मामले में टोल मैनेजर नरेश ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे. टोल मैनेजर नरेश ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि हरियाणा के मनेठी और सजापुर के रहने वाले टोनी और जीतू पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे थे. 30 मई को बदमाश दो गाड़ियों में सवार होकर टोल प्लाजा पर आए और आते ही उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही दो लाख रुपए हर महीने देने की धमकी दी. बदमाशों ने कहा कि या तो पैसे दो वरना रोजाना यही हाल होगा. वारदात के बाद सभी बदमाश हरियाणा की ओर फरार हो गए. तीन दिन बाद भी बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

पढ़ें. धौलपुर-भरतपुर हाईवे के टोल प्लाजे पर तोड़फोड़, टोल के पैसे मांगने पर कर्मचारियों को पीटा

टोल कर्मी हुआ घायल : दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने आते ही टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही टोल के अंदर रखे कंप्यूटर को भी तोड़ दिया गया. इस दौरान कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया. घायल कर्मचारी को हरियाणा के रेवाड़ी में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. रविवार को माढ़न थाने में टोल प्रबंधन की ओर से नामजद रिपोर्ट मामला दर्ज कराया गया है.

Last Updated : Jun 3, 2024, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.