जयपुर. राजधानी के मानसरोवर इलाके में एक रेस्टोरेंट पर बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने बीती देर रात मानसरोवर में स्वर्ण पथ स्थित एक रेस्टोरेंट पर तोड़फोड़ करके रेस्टोरेंट मालिक को भी धमकी दी और रुपयों की डिमांड की. तोड़फोड़ का घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक की ओर से मानसरोवर थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
मानसरोवर थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा के मुताबिक रेस्टोरेंट मालिक बीएन माथुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि अनिल खीचड़ नाम के युवक का कुछ समय से 500 रुपए बकाया चल रहा था. रेस्टोरेंट की तरफ से मैसेज किया गया, तो अनिल गुस्सा होकर अपने साथियों को लेकर रेस्टोरेंट पर पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा. गाली-गलौच करने के बाद वह चला गया. इसके बाद देर रात करीब 1:30 बजे दोबारा आधा दर्जन युवक कार में बैठकर रेस्टोरेंट पर आए. रेस्टोरेंट के बाहर तोड़फोड़ करने लगे और जमकर उत्पात मचाया. तोड़फोड़ करके काफी सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. रेस्टोरेंट पर लगे कई केमरे भी तोड़ दिए और बोर्ड को भी तोड़ दिया.
पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने धमकी देकर रुपयों की डिमांड की है. नहीं देने पर रेस्टोरेंट बंद करवाने की धमकी भी दी. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. रेस्टोरेंट पर मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग पाए. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी बदमाशों की पहचान करके पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.