कैथल : हरियाणा के कैथल में एक शख्स को दिनदहाड़े सड़क पर खुलेआम गोलियां मारने का मामला सामने आया है. कुछ बदमाशों ने बंदूक लेकर एक शख्स का पीछा किया और आगे जाकर उसे गोलियां मार दी जिसकी सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आई है.
कैथल में गोलीकांड : हरियाणा के कैथल में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है और उसके पीछे दो बदमाश हाथों में बंदूक लेकर भाग रहे हैं. कुछ दूरी पर जाकर हमलावरों ने भाग रहे सचिन नाम के शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान सचिन को 4 गोलियां लगी और वो नीचे गिर गया. हमलावर उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गया.
हमलावरों ने पीछा कर मारी गोली : जानकारी के मुताबिक पाई गांव का रहने वाला सचिन अपने दोस्त के साथ क्रिकेट खेलने के लिए जा रहा था, तभी गाड़ी से आए दो हमलावरों ने पहले उसके बाइक को टक्कर मार दी जिसके बाद सचिन नीचे गिर गया. इसके बाद आरोपी गाड़ी से उतरे और बंदूक लेकर उसके पीछे भागने लगे. सचिन उनसे जान बचाने के लिए आगे-आगे भागने लगा. हमलावरों ने सचिन को भागता देख उसका पीछा किया और कुछ दूर जाकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इसके बाद हमलावर सचिन को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए.
कत्ल का बदला लेने के लिए चलाई गोली ! : पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो सामने आया कि घायल सचिन पर कुछ समय पहले एक युवक की हत्या का आरोप लगा था जिसके बाद वो विदेश भाग गया था और जब वो वापस लौटा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. अभी वो 6 महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर निकला था. उसी कत्ल का बदला लेने के लिए उस पर गोलियां चलाई गई. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है. माना जा रहा है कि हत्या का बदला लेने के लिए सचिन पर फायरिंग की गई है. सचिन को फिलहाल गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफार कर दिया गया है, जहां पर डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हुए हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "बुलेट राजा" सैफ अली खान के पास गुरुग्राम में 800 करोड़ का पटौदी पैलेस, देखिए ठाठ बाट वाली इनसाइड फोटोज़
ये भी पढ़ें : मोहनलाल बडौली रेप मामले में बड़ा खुलासा, गवाह बोली- रेप होता तो मैं चिल्लाती, पैसों के लिए दर्ज करवाया केस
ये भी पढ़ें : "पप्पू अब पापा बन चुका है", राहुल गांधी पर बोले कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी