ETV Bharat / state

मोहनलाल बडौली से मिलने जा रहे युवकों पर बदमाशों ने की फायरिंग, सोनीपत में मचा हड़कंप - SONIPAT CAR FIRING

सोनीपत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली से मिलने जा रहे युवक और उसके साथी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी.

FIRING INCIDENT IN SONIPAT
सोनीपत में फायरिंग की घटना (CCTV)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 6, 2024, 10:31 PM IST

सोनीपत: जिले में क्राइम का बढ़ता ग्राफ जनमानस के लिए चिंता का सबक बनता जा रहा है. हालात ये है कि हर दिन होती वारदातों ने सोनीपत को दहला दिया है. यहां तक कि सोनीपत की सड़कें भी राहगीरों के लिए सुरक्षित नहीं है. ताजा वाकया नेशनल हाईवे-44 के गांव कुराड़ बाईपास में सामने आया है, जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली से मिलने जा रहे युवक और उसके साथी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी.

दरअसल, कुराड़ बाईपास के पास गाड़ी के आगे कार रोककर बदमाशों ने खिड़की खुलवाने की कोशिश की. जब गाड़ी सवारों ने खिड़की नहीं खोली और गाड़ी को भगाने लगे तो हमलावरों ने गोलियां चला दी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है.

सोनीपत में फायरिंग की घटना (ETV Bharat)

ये हुई थी वारदात : हिसार निवासी रिंकू ने घटना का विवरण बताते हुए कहा कि वह मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मिलने आए थे, लेकिन रास्ते में ही वो जब कुराड़ बाईपास पर पहुंचे तो इस दौरान एक बलेनो कार उनकी गाड़ी के सामने आकर रुक गई. उसमें सवार तीन-चार युवकों में से दो नीचे उतरकर हाथ में पिस्तौल थामे बाहर आए, इसके बाद उनकी गाड़ी के पास आकर खिड़की खुलवाने की कोशिश की. उन्होंने हाथ में पिस्तौल देखकर उन्होंने खिड़की नहीं खोली. इस पर युवक ने शीशे पर पिस्तौल के बट मारने शुरू कर दिए. जिससे वो गाड़ी को बैक कर भगाने लगे, इस पर बदमाशों ने गोलियां चला दी. गोली आगे के शीशे पर लगी, जिससे शीशा टूट गया. गनीमत रही कि वारदात में वो बच गए. उसके बाद वो गाड़ी लेकर आगे की तरफ भाग निकले. कुछ दूर तक हमलावर उनके पीछे भी आए, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सके. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले में गंभीरता से जुटी है पुलिस: मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि कार सवार अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की दो टीमों का गठन कर मामले को गंभीरता से जांचा जा रहा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जल्द ही इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम: मामूली कहासूनी पर चला दी गोली, अब पुलिस के शिकंजे में आरोपी

सोनीपत: जिले में क्राइम का बढ़ता ग्राफ जनमानस के लिए चिंता का सबक बनता जा रहा है. हालात ये है कि हर दिन होती वारदातों ने सोनीपत को दहला दिया है. यहां तक कि सोनीपत की सड़कें भी राहगीरों के लिए सुरक्षित नहीं है. ताजा वाकया नेशनल हाईवे-44 के गांव कुराड़ बाईपास में सामने आया है, जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली से मिलने जा रहे युवक और उसके साथी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी.

दरअसल, कुराड़ बाईपास के पास गाड़ी के आगे कार रोककर बदमाशों ने खिड़की खुलवाने की कोशिश की. जब गाड़ी सवारों ने खिड़की नहीं खोली और गाड़ी को भगाने लगे तो हमलावरों ने गोलियां चला दी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है.

सोनीपत में फायरिंग की घटना (ETV Bharat)

ये हुई थी वारदात : हिसार निवासी रिंकू ने घटना का विवरण बताते हुए कहा कि वह मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मिलने आए थे, लेकिन रास्ते में ही वो जब कुराड़ बाईपास पर पहुंचे तो इस दौरान एक बलेनो कार उनकी गाड़ी के सामने आकर रुक गई. उसमें सवार तीन-चार युवकों में से दो नीचे उतरकर हाथ में पिस्तौल थामे बाहर आए, इसके बाद उनकी गाड़ी के पास आकर खिड़की खुलवाने की कोशिश की. उन्होंने हाथ में पिस्तौल देखकर उन्होंने खिड़की नहीं खोली. इस पर युवक ने शीशे पर पिस्तौल के बट मारने शुरू कर दिए. जिससे वो गाड़ी को बैक कर भगाने लगे, इस पर बदमाशों ने गोलियां चला दी. गोली आगे के शीशे पर लगी, जिससे शीशा टूट गया. गनीमत रही कि वारदात में वो बच गए. उसके बाद वो गाड़ी लेकर आगे की तरफ भाग निकले. कुछ दूर तक हमलावर उनके पीछे भी आए, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सके. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले में गंभीरता से जुटी है पुलिस: मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि कार सवार अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की दो टीमों का गठन कर मामले को गंभीरता से जांचा जा रहा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जल्द ही इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम: मामूली कहासूनी पर चला दी गोली, अब पुलिस के शिकंजे में आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.